इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए आंवला, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Amla Side Effects: आंवला एक सुपरफ्रूट है जिसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. विटामिन सी से भरपूर आंवला आपके बालों और स्किन हेल्थ के लिए बेहद लाभदायी होता है. लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका सेवन करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ लोगों के लिए आंवला खाना हो सकता है नुकसानदायक.

Amla Side Effects: आंवला एक सुपरफ्रूट है जिसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. विटामिन सी से भरपूर आंवला आपके बालों और स्किन हेल्थ के लिए बेहद लाभदायी होता है. इसके अलावा ये इम्यूनिटी को बू्सट करने से लेकर वेट लॉस में भी मदद करता है. आर्युवेद में भी आंवला का इस्तेमाल किया जाता है और यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है. कई लोग आंवले का सेवन कच्चा करते हैं तो कुछ लोग इसके जूस का सेवन करते हैं. खाली पेट इसका सेवन करना अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सारे औषधीय गुणों से भरपूर आंवले का सेवन हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. इसमें पाए जाने वाले एंजाइम और इसकी अम्लीय प्रवृत्ति खाली पेट नुकसान पहुंचा सकती है.

आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को कच्चे आंवले का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा इसका सेवन किस तरीके से कर सकते हैं.

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए कच्चा आंवला

क्या आपको पता है सर्दियों में किस समय खाना चाहिए अमरूद, फायदें चाहिए तो इस तरह से करें डाइट में शामिल

Advertisement

ले शुगर लेवल 

जिन लोगों को लो ब्लड शुगर की समस्या होती है उन्हें आंवले का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. बता दें कि आंवले का सेवन ब्लड शुगर को कम करता है. लेकिन जिन लोगों का बीपी पहले से लो हो उनको आंवला नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल्स को और भी ज्यादा कम कर सकता है जिससे समस्या बढ़ सकती है. 

Advertisement

एसिडिटी  

आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है. इसका एसिडिक नेचर एसिडिटी (Acidity) की समस्या को बढ़ा सकता है. खासकर अगर आप खाली पेट आंवले का सेवन करते हैं तो. तो जिन लोगों को एसिडिटी, जी मिचलाना और हार्टबर्न की समस्या होती हैं उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

सर्जरी होने वाली हो 

जिन लोगों की कुछ ही दिनों में सर्जरी होने वाली है उन्हें भी आंवले का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. आंवले का सेवन ब्लीडिंग की समस्या को बढ़ा सकता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इस दौरान इस फल से दूरी बना ली जाए. 

Advertisement

ड्राई स्कैल्प 

जिन लोगों जो डैंड्रफ, ड्राई स्कैल्प और सिर की खुजली की समस्या होती हैं उनकों भी आंवले का सेवन करने से बचना चाहिए. आंवला इन सभी दिक्कतों को बढ़ा सकता है. साथ ही, आंवले के सेवन से डिहाइड्रेशन की दिक्कत हो सकती है. 

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi का गांव क्यों देखना चाहते थे Xi Jinping? | NDTV India