शारीरिक कमजोरी को दूर करने में मददगार है ये हर्ब, बस इस समय और ऐसे करें सेवन

Ashwagandha For Health: शरीर की कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए इस हर्ब का ऐसे करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashwagandha Benefits: अश्वगंधा को ऐसे करें डाइट में शामिल.

Ashwagandha Health Benefits In Hindi: अश्वगंधा एक ऐसा हर्ब है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अश्वगंधा को आयुर्वेद में जड़ी-बूटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. अश्वगंधा के सेवन से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है बस इसका सही मात्रा में सेवन किया जाए तो. शरीर में कमजोरी और थकान महसूस करते. यानि कुछ भी थोड़ा सा काम करने के बाद आप थक जाते हैं तो अश्वगंधा का ऐसे इस्तेमाल कर शरीर को एनर्जेटिक और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. अश्वगंधा को कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है.

कैसे करें अश्वगंधा का सेवन- (How To Consume Ashwagandha)

1. पानी में उबालकर- 

आमतौर पर अश्वगंधा की जड़ या पत्ती के पाउडर को पानी में उबालकर सेवन किया जा सकता है. 

2. दूध के साथ-

शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए आप इसे दूध में मिलकर काढ़ा बनाकर भी सेवन कर सकते हैं. 

3. चाय के रूप में- 

अश्वगंधा पाउडर के 2 चम्मच को 3 कप उबलते हुए पानी में डालकर 10 मिनट तक उबालने के बाद छान कर पी सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं रात में इन चीजों का सेवन तो आज से ही डाइट से करें बाहर, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

Photo Credit: iStock

अश्वगंधा के अन्य फायदे (Benefits of Ashwagandha)

अश्वगंधा का इस्तेमाल आपकी आंखो की रोशनी को बढ़ाने का काम कर सकता है. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में बहुत असरकारी है अश्वगंधा का इस्तेमाल. अगर आप इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं.अश्वगंधा में मौजूद ऑक्सीडेंट आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं.
महिलाओं में सफेद पानी की समस्या में अश्वगंधा के सेवन से महिलाओं को आराम मिल सकता है.

Hair Fall के पीछे Covid-19 का हाथ? | Hair Transplant | NDTV India

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Weather Update: Beas River ने Chandigarh-Kullu Highway पर मचाई तबाही | Himachal Cloudburst