फरीदाबाद में गैंगरेप: रात साढ़े 3 बजे उसने रोते हुए फोन किया... कॉल से बहन का दहल गया दिल, बताई पूरी बातचीत

फरीदाबाद गैंगरेप: पीड़िता की बहन के अनुसार, शाम 8:30 बजे उसकी बहन ने कॉल कर बताया था कि घर में विवाद के बाद वह अपनी सहेली के घर जा रही है. देर रात करीब 12 बजे वह कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी और उसी दौरान एक इको वैन आकर रुकी, जिसमें दो युवक पहले से मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के फरीदाबाद में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ चलती वैन में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है.
  • पीड़िता को वारदात के बाद सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ चलती वैन में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता को सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और फिलहाल उसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी वरामद कर ली है. 

बहन ने बताई घटना की रात की पूरी कहानी

पीड़िता की बहन के अनुसार, शाम 8:30 बजे उसकी बहन ने कॉल कर बताया था कि घर में विवाद के बाद वह अपनी सहेली के घर जा रही है. देर रात करीब 12 बजे वह कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी और उसी दौरान एक इको वैन आकर रुकी, जिसमें दो युवक पहले से मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में युवती से गैंगरेप, और फिर सड़क पर फेंक दिया

बहन ने बताया कि रात 3:30 बजे पीड़िता की कॉल आई. वह रो रही थी और ठीक से बोल नहीं पा रही थी. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल पाया. चेहरे पर गहरी चोटें थीं और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि अभी उसका उपचार फरीदाबाद के निजी अस्पताल में जारी है.

FAQ_EMBED

चलती वैन में अपराध और सड़क पर फेंका जाना

पुलिस के अनुसार, आरोप है कि दोनों युवक वैन को फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड की ओर ले गए. महिला ने विरोध किया, परंतु आरोपी उसे काबू में नहीं आने दे पाए. करीब दो घंटे तक उसे शहर की सड़कों पर वैन में घुमाने के बाद, आरोप है कि रात 3 बजे के आसपास उसे चलती वैन से SGM नगर के पास फेंक दिया गया. इससे महिला के चेहरे और सिर पर चोटें आईं, जिनमें टांके लगाने पड़े.

यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद तो दुनिया ने 2025 में माना तकनीक क्षेत्र में भी माना भारतीय सेना का दम

Advertisement

FIR दर्ज, पुलिस ने जांच तेज की

परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, 'आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दोनों युवकों की तलाश में कई टीमें लगी हैं. रूट मैप और वाहन की ट्रैकिंग के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.'

पीड़िता की हालत गंभीर 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता अभी भी बेहोशी की अवस्था से पूरी तरह बाहर नहीं आई है.  

Featured Video Of The Day
Indore में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत, करीब 100 अस्पताल में भर्ती | Contaminated Water | MP