हिमाचल प्रदेश में मंडी में आए भूकंप के झटके; जानें कितनी रही तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंडी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.4 थी. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी.

हिमाचल प्रदेश भारत में भूकंप जोन IV और V में आता है, जो उच्च से अति उच्च भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र हैं. इसका कारण इसकी भौगोलिक स्थिति और भू-वैज्ञानिक संरचना है.

भूकंप जोन में स्थिति:

जोन V (अति उच्च जोखिम): हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से, जैसे किन्नौर, लाहौल-स्पीति, और चंबा के कुछ क्षेत्र, जोन V में आते हैं. यह भारत का सबसे खतरनाक भूकंपीय जोन है, जहां 8 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप की संभावना बनी रहती है.

Advertisement

जोन IV (उच्च जोखिम): शिमला, कांगड़ा, मंडी, और कुल्लू जैसे क्षेत्र जोन IV में आते हैं, जहां 7 से 8 तीव्रता तक के भूकंप आने का खतरा बना रहता है.

Advertisement

आखिर क्यों आते हैं भूकंप

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी हैं. ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं. इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकती हैं. ऐसे में, नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है, तो भूकंप आता है.

Advertisement

भूकंप आने पर क्या करें? 

  • अपना संयम बनाए रखें
  • हाई-राईज बिल्डिंग के पहले या दूसरे फ्लोर पर हों तो तुरंत बाहर निकलकर खुले स्थान पर आएं

बिल्डिंग के अंदर

  •  बंद दरवाजों के भीतर किसी कमरे में हों तो इमारत के बीच में कहीं दीवार के सहारे खड़े हो जाएं
  • किसी टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएं
  • खिड़कियों और बाहर खुलने वाले दरवाजों से दूर रहें
  • बड़े आइटम जैसे कैबिनेट्स, अलमारी और फ्रिज वगैरह से दूर रहें

बिल्डिंग से बाहर निकलते समय

  • टूटी-फूटी चीजों को देखते हुए निकलें
  • टूटे कांच या टूटी बिजली की तारों से बचकर रहें

विशेष सावधानियां

  • अगर आपके ऊपर सीलिंग टूटकर गिरने लगे या आस-पास इमारत गिरने लगे तो अपने मुंह और नाक को किसी कपड़े, स्कार्फ या रूमाल से ढक लें
  • अगर आप भूकंप के दौरान किसी सड़क पर हैं तो खुले स्थान पर आने की कोशिश करें और बिल्डिंग, पुल और बिजली के खंबों से दूर रहें
  •  अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो अपनी स्पीड कम कर लें और रोड के साइड में जहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है वहां गाड़ी रोक लें

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer | JEE Main 2025: एक बार फिर सवालों के घेरे में NTA | Parliamentary Committee Reports