हरियाणा: फरीदाबाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक साहिल और अरमान की पिटाई करने के बाद पप्पू, शिव, राजू और बाबूलाल मौके से फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-12 में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात को एडेल्को मॉल इलाके में चारों आरोपियों की दो लोगों से झगड़ा हुआ. पुलिस के मुताबिक साहिल और अरमान की पिटाई करने के बाद पप्पू, शिव, राजू और बाबूलाल मौके से फरार हो गए.

सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य) सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया जबकि अरमान का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में मध्य पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सिंह ने कहा, ‘‘हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और कानून के तहत कार्रवाई करेंगे.''

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News