हरियाणा में AAP-JJP का नहीं होगा गठबंधन, दुष्यंत चौटाला बोले- "अकेले लड़ेंगे चुनाव"

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के सवाल पर जजपा नेता ने कहा कि एक सितंबर से पहले राजनीतिक मामलों की सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 4 mins
जींद:

आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने एक साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है. दोनों पार्टियों ने स्पष्ट किया है कि वे हरियाणा चुनाव के लिए पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत नहीं कर रहे हैं. फतेहाबाद में ‘आप' के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने एक अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए जजपा के साथ गठबंधन पर किसी भी चर्चा की बात को खारिज कर दिया, जबकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने जींद में कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

‘‘जेल जाने से डर रहे हैं"

चौटाला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ‘‘जेल जाने से डर रहे हैं'' इसीलिए उनकी पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. जजपा नेता चौटाला ने जींद में पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जजपा हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ेगी और इस बार भी विधानसभा का ताला जजपा की चाबी से खुलेगा. अभी तक ‘आप' के साथ कोई गठबंधन नहीं है. वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है तो जजपा के साथ कैसे हो सकता है भला.''

कुछ विधायकों के जजपा छोड़कर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनावों में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण भी शामिल हो गए. कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के पक्ष में रैलियां कर रहे थे, तो अब पार्टी में शामिल हो गए.''

Advertisement

"प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा"

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के सवाल पर जजपा नेता ने कहा कि एक सितंबर से पहले राजनीतिक मामलों की सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने से डर रहे हैं. उनकी भाजपा के साथ सांठगांठ है.''

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं और जजपा के पास तीन ही हैं. हम नामांकन नहीं भर सकते लेकिन हमने पहले ही ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस राज्यसभा में उम्मीदवार उतारती है तो हम साथ (कांग्रेस का) देंगे लेकिन हुड्डा हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं. उन्हें जेल जाने का डर है.''

Advertisement
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

इसके अलावा, उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गिले-शिकवे दूर कर चुनाव के लिए ‘‘कमर कसने'' का आह्वान किया. किरण चौधरी के राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘हो सकता है वह (चौधरी) भाजपा में इसी शर्त (उन्हें भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा) पर शामिल हुई हों.'' उधर आप नेता पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. उन्होंने फतेहाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा कि जजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं है.

Advertisement

उन्होंने बृहस्पतिवार को दो बैठकें कीं जिनमें एक फतेहाबाद में (सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ) और दूसरी भिवानी में (भिवानी-महेंद्रगढ़ और रोहतक लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ) की. जजपा के साथ गठबंधन की किसी संभावना के बारे में पूछे जाने पर पाठक ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि जजपा किस पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है, मैं दुष्यंत चौटाला से कहना चाहता हूं कि गठबंधन के बारे में भ्रम न फैलाएं.''

ये भी पढ़ें-  राजेंद्र नगर कोचिंग मामला: बिल्डिंग के मालिकों को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका खारिज

Video : Supreme Court में Arvind Kejriwal की Bail Petition पर सुनवाई टलने की पूरी कहानी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Unified Pension Scheme से कर्मचारियों को कितना फायदा, जानिए NPS और UPS पर उनकी राय