कोविड के हर 'शिकार' के परिजनों के लिए कांग्रेस मांग रही ₹4 लाख मुआवजा, राहुल गांधी ने गुजरात को लेकर जारी किया VIDEO

कांग्रेस देशभर में भाजपा शासित राज्यों पर 4 लाख प्रति परिवार को मुआवज़ा देने के लिए दबाव बनाएगी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोविड के हर 'शिकार' के परिजनों के लिए कांग्रेस मांग रही ₹4 लाख मुआवजा, राहुल गांधी ने गुजरात को लेकर जारी किया VIDEO
कोविड महामारी को लेकर राहुल गांधी ने गुजरात को लेकर वीडियो जारी किया है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस पार्टी (Congress) कोरोना संक्रमण से मरने वाले प्रत्येक परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक़, कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार जल्द ही राज्यों में यह मुआवजा देगी, इसके साथही गठबंधन वाले राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी इसे लागू किया जाएगा होगा. इसके बाद कांग्रेस देशभर में भाजपा शासित राज्यों पर 4 लाख प्रति परिवार को मुआवज़ा देने के लिए दबाव बनाएगी. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात को लेकर वीडियो जारी कर इस अभियान की शुरुआत की. इस संबंध में किए गए अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी की दो मांग हैं-1. कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जाएं और 2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हर्जाना दिया जाए. सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा हर्जाना मिलना चाहिए' अपने इस ट्वीट के साथ उन्‍होंने 'हैशटैग चार लाखदेना होगा' (#4LakhDenaHoga) का भी इस्‍तेमाल किया है.

कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा- 'बुरा क्यों लगा...'

तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को कैबिनेट की मंज़ूरी

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी उन्‍होंने केंद्र को आड़े हाथ लिया था. शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि कि अब उसे ‘चीन के कब्जे' (Chinese Occupation) का सत्य भी स्वीकार कर लेना चाहिए.' कृषि कानून के मुद्दे पर भी राहुल गांधी, सरकार पर बरसे थे. पीएम द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद राहुल ने ट्वीट किया था, 'जीत उनकी भी है जो लौट के घर न आए...हार उनकी ही है जो अन्नदाताओं की जान बचा न पाए.'

Advertisement
कोविड टीके से अब तक दूरी बनाए रखने वाले लोगों तक पहुंच रहीं आशा कार्यकर्ता

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सेना में DGMO कौन होते हैं, क्या काम करते हैं? | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article