Year Ender 2024: साल 2024 में बैन हुए ये फूड्स, कहीं आपकी फेवरेट फूड लिस्ट में तो शामिल नहीं

Year Ender 2024: इस साल भारत सरकार और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSSAI) ने उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई फूड और फूड प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Year Ender 2024: इस साल बैन किए गए ये फूड्स.

Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है और आने वाले साल का वेलकम करने को हम सभी तैयार हैं. अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि इस साल कई ऐसे फूड आइटम रहे जिन्हें बैन किया गया. आपको बता दें कि इस साल भारत सरकार और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSSAI) ने उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई फूड और फूड प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया. तो चलिए साल के खत्म होने से पहले एक नजर उन फूड्स लिस्ट पर डालते हैं जो सेहत के लिहाज से बैन किए हैं. 

इस साल इन फूड्स को किया गया बैन- These Food Product Ban In 2024:

1. सिंथेटिक कलर स्वीट और बेकरी प्रोडक्ट्स-

इस साल सिंथेटिक कलर स्वीट और बेकरी प्रोडक्ट्स को बैन किया गया. लेकिन इनको क्यों बैन किया गया अगर आपके मन में ये सवाल है, तो आपको बता दें कि सिंथेटिक कलर के इस्तेमाल से कैंसर और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- 5 फ़ूड हैक्स जो 2024 में इंटरनेट पर छा गए, क्या आप इन्हें ट्राई करना चाहेंगे? 

Photo Credit: Istock

2. हाई ट्रांस फैट स्नैक्स-

फैट फूड्स का सेवन आमतौर पर हम सभी करना पसंद करते हैं. लेकिन इस साल हाई ट्रांस फैट फूड को बैन किया गया. क्योंकि अत्यधिक ट्रांस फैट से हार्ट डिजीज और मोटापे का खतरा बढ़ता है. 

3. हाई सोडियम जंक फूड्स-

आज के समय में हम सभी जंक फूड्स का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन अत्यधिक नमक का सेवन ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकता है. इसलिए इस साल कई सारे इंस्टेंट नूडल्स और रेडी-टू-ईट फूड को इस साल बैन कर दिया गया. 

3. सी फूड-

इस साल एक्सपायर्ड सी फूड पर बैन लगाया गया. क्योंकि फूड प्वाइजनिंग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बासी समुद्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई गई. 

4. नकली ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स-

गलत लेबलिंग और सिंथेटिक केमिकल्स के उपयोग के चलते कई "ऑर्गेनिक" ब्रांड्स पर इस साल रोक लगाई गई. 

5. एनर्जी ड्रिंक-

कई मीठे और एनर्जी ड्रिंक पर इस साल बैन लगाया गया. क्योंकि ज्यादा कैफीन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. कुछ लोकप्रिय एनर्जी ड्रिंक ब्रांड्स को बाजार से हटाया गया, ताकि लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर न पड़े.

Advertisement

कैसे बनाएं पीनट गजक रेसिपी | How To Make Peanut Gajak

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
TMC के बाद समाजवादी पार्टी ने भी Congress से क्यों किया किनारा? क्या कांग्रेस पड़ जाएगी अलग-थलग?