World Heart Day 2023: दिल को हेल्दी रखना है तो आज ही अपनी डाइट में करें ये बदलाव, जानें क्या खाएं, क्या नहीं

World Heart Day 2023: हार्ट हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए ही हर साल 29 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे अपनी डाइट में बदलाव कर आप अपने दिल का ख्याल रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Heart Day 2023: हर साल 29 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है.

Diet For Healthy Heart: दिल हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है. पिछले कुछ समय से दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. न केवल बढ़ती उम्र में बल्कि यंग एज में लोग दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. हार्ट हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए ही हर साल 29 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे अपनी डाइट में बदलाव कर आप अपने दिल का ख्याल रख सकते हैं और कौन से वह फूड हैं, जो आपके दिल को हेल्दी रखते हैं, वहीं किन चीजों से आपको परहेज करने की जरूरत है.

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए फूड्स | Foods to keep heart healthy

1. बीन्स, मटर, चना, और दाल

दालें और बीन्स लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल) या बैड कोलेस्ट्रॉल को काफी कम करने में मददगार होते हैं. वे फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पॉलीफेनोल्स से भी भरपूर होते हैं. ये सभी दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हैं. ऐसे में आप अपनी आहार में इन चीजों को जरूर शामिल करें.

1. बेरीज खाएं

बेरीज एंटीऑक्सीडेंट पॉलीफेनोल्स से भी भरपूर होती हैं, जो दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं. बेरीज फाइबर, फोलेट, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए और विटामिन सी का एक बड़ा सोर्स हैं और इनमें फैट की मात्रा कम होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्‍या खा रही हैं प्रेगनेंट रुबीना दिलैक, इंस्‍टाग्राम वीडियो में दिखाई झलक, मुंह में आ जाएगा पानी

Advertisement

2. ब्रोकली

नियमित रूप से उबली हुई ब्रोकली खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो सकता है और दिल की बीमारियों को रोका जा सकता है. इसमें कई तरह के मिनरल्स और विटामिन होते हैं, जो दिल को हेल्दी बनाते हैं.

Advertisement

3. चिया बीज और अलसी

ये बीज अल्फा-लिनोलेनिक एसिड जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक समृद्ध प्लांट बेस्ड सोर्स हैं. ओमेगा-3 के कई लाभकारी प्रभाव होते हैं, जैसे ट्राइग्लिसराइड्स, एलडीएल और कुल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करना. वे धमनियों में फैटी प्लाक के निर्माण को कम करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर भुर्जी, यहां देखें बिल्कुल आसान और परफेक्ट रेसिपी

4. ओटमील

ओटमील फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए यह दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है. ये बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.

हार्ट को हेल्दी रखना है तो इन चीजों से करें परहेज (Avoid These Foods To Keep Your Heart Healthy)

  • बेक्ड फूड्स जैसे ब्रेड, बन और रस्क जैसे फूड्स बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं और दिल की बीमारियों के जोखिम बढ़ा सकते हैं.
  • तला भुना खाना कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है और दिल को जोखिम में डाल सकता है.
  • सिगरेट, शराब और तंबाकू से परहेज करें, ये दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?