भारत आई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की डाइट चार्ट में ग्रिल्ड मटन चॉप के साथ सर्व की जाएंगी ये स्पेशल डिशेज

शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2016 टी20 मुकाबले के बाद 7 सालों बाद भारत आई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इन पकवानों को डाइट चार्ट में किया गया शामिल.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही हैं, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम बुधवार रात हैदराबाद पहुंची. टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ, जिसे देख पाकिस्तानी प्लेयर्स काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात को जाहिर किया. शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2016 टी20 मुकाबले के बाद 7 सालों बाद भारत आई है. हैदराबाद में टीम के लिए उनके पसंद के फूड्स का भी पूरा इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ें: अमूल ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल होने पर बनाया क्रिएटिव डूडल

पाकिस्तानी टीम को परोसे जाएंगे ये पकवान

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी टीम के लिए पकवानों की लिस्ट में मटन करी, बटर चिकन, ग्रिल्ड मटन चॉप और ग्रिल्ड मछली शामिल हैं. ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत में आई किसी भी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बीफ नहीं परोसा जाएगा. मटन, चिकन और मछली से बनी डिशेज ही खिलाड़ियों को परोसी जाएंगी.

मशहूर हैदराबादी बिरयानी नहीं डाइट चार्ट का हिस्सा

पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी टीम ने स्टेडियम में बासमती चावल और बोलोग्नीज़ सॉस में स्पेगेटी परोसने के लिए भी कहा है. इस दोनों व्यंजनों के अलावा पाकिस्तान को वेजिटेबल पुलाव भी परोसा जाएगा. हालांकि मशहूर हैदराबादी बिरयानी डाइट चार्ट का हिस्सा नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान टीम को उनके चीट डे पर यह डिश खिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: मूली को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस तरह से करें स्टोर, लंबे समय तक बनी रहेगी ताजी

पाकिस्तान 29 सितंबर को हैदराबाद में अपने पहले प्रैक्टिस मैच में पिछले विश्व कप के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा क्योंकि यह मैच एक स्थानीय उत्सव के साथ मेल खा रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने से पहले पाकिस्तान 3 अक्टूबर को अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article