Valentine's Day Dinner Ideas: पार्टनर को दें कैंडल लाइड डिनर का सरप्राइज, इस नए ट्रेड का लगाएं तड़का, यहां है Butter Candle Recipe

Valentine's Day Dinner Ideas: मेल्ट हुई बटर कैंडल आपके हार्ट को मेल्ट कर देगी. कैंडल एक सिलेंडर शेप में फ्रीज हुई बटर की एक बूंद होती है, जिसके ऊपर एक बत्ती लगी होती है, जो एक असली कैंडल जैसी होती है.

Advertisement
Read Time: 25 mins
Butter Candle: यह फूड बटर कैंडल टेबलटॉप और डिश के रूप में दोगुनी हो जाती है.

Valentine's Day Dinner Ideas: क्या आप भी इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2023) पर अपने प्यार को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं. और अभी तक समय की कमी के चलते अभी तक कुछ ले नहीं पाए हैं. तो भी घबराएं नहीं अभी भी बहुत से दिन बचे हैं. आज यानी 10 फरवरी 10th Feb (Friday) को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है. इसके अलगे दिन यानी 11 फरवरी को (11th Feb (Saturday) प्रोमिस डे (Promise Day) है.तो आप अपने प्यार का इजहार किसी प्यारे से वादे के साथ कर सकते हैं. अगर फिर 12 फरवरी (12th Feb (Sunday) को हग डे (Hug Day), के बाद 13 फरवरी को 13th Feb (Monday) किस डे (Kiss Day) और अंत में 14 फरवरी को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे है.

Advertisement

Last-Minute Valentine's Day Ideas: वैसे तो हमें पूरी उम्मीद है कि आप कुछ न कुछ प्लान कर ही लेंगे. लेकिन फिर भी अगर कभी किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाता है, तो अंतिम समय में आपको क्या करना है, किस तरह से कुछ प्लान न कर करने के बावजूद आप वैलेंटाइन वीक के किसी भी दिन को बन सकते हैं स्पेशल. तो यहां है हमारा लास्ट मूमेंट मास्टर प्लान... 

फूड ट्रेंड को फॉलो करना एक्साइटिंग हो सकता है. आप कुछ अजीब-गरीब और वास्तव में दिलचस्प रेसिपी के बारे में जानते हैं जो एक ट्राई करने के काबिल हैं. अगर आप कुछ प्लान नहीं कर पाएं तो इस स्पेशल बटर कैंडल के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं... यह इंटरनेट पर ट्रेंड भी कर रही है और यह एक फनी, लवली और यादगार लम्हा बन सकता है... तो सोचना क्या इसके बारे में आगे जानते हैं...

Advertisement

बटर कैंडल लेटेस्ट वायरल ट्रेंड है जो पूरे इंटरनेट को अट्रैक्ट कर रहा है. मेल्ट हुई बटर कैंडल आपके हार्ट को मेल्ट कर देगी. बटर की खुशबू और बटर से गिरी हुई वेलवेटी गोब्स आपको इसे उठाकर खाने के लिए मजबूर कर देती है. और क्या? आप वास्तव में कर सकते हैं! यह फूड बटर कैंडल टेबलटॉप और डिश के रूप में दोगुनी हो जाती है. इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह इंटरनेट पर वेव क्यों बन रही है. आप 

Advertisement

वायरल बटर कैंडल क्या है-  What Is Viral Butter Candle?  

कैंडल एक सिलेंडर शेप में फ्रीज हुई बटर की एक बूंद होती है, जिसके ऊपर एक बत्ती लगी होती है, जो एक असली कैंडल जैसी होती है. आप इस कैंडल को जला सकते हैं और अपनी टेबल या फूड को केक की तरह गार्निश कर सकते हैं, और लास्ट में इसे खा सकते हैं. 

Advertisement

Viral Video: क्या हो अगर आपको अपना फेवरेट फूड महज 10 सेंकड में मिल जाए? बेंगलुरु के एक शख्स को ऑर्डर करने के बाद 10 सेकंड में मिला खाना...

Advertisement

क्या ये पीले रंग की कैंडल आपके सोशल मीडिया फीड में भी पॉप हो रही हैं? तब आपको घर पर वायरल बटर कैंडल बनाने के लिए लुभाया होगा.

कैसे बनाएं वायरल बटर कैंडल रेसिपी:  How To Make Viral Butter Candle Recipe: 

हमें इंस्टाग्राम पेज 'SpoonUniversity' पर बटर कैंडल की आसान रेसिपी मिली. एक वीडियो पोस्ट में कुछ सिंपल स्टेप में कैंडल बनाने को दिखाया गया है. बटर गार्लिक कैंडल बनाने के लिए उन्होंने इसमें लहसुन का फ्लेवर मिलाया. आप चाहें तो लहसुन डालना छोड़ सकते हैं. सबसे पहले, कमरे के तापमान के बटर में कुछ क्रस्ड लहसुन डालें, इसे मेल्ट करें और इसे एक सिलेंडर शेप पेपर कप में डालें. फिर, कप को दो से चार घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. और बटर को बाउल से उलट कर निकाल लें. ऊपर एक छोटी सी बत्ती लगा दें और उसे जलाएं. 

Boiled Eggs, चना, फल समेत AIIMS की कैंटीन में अब से मिलेंगी आपको ये हेल्दी चीजें...

वीडियो यहां देखें.

अब जब आप जानते हैं कि बटर कैंडल बनाना कितना आसान है, तो क्या आप रेसिपी ट्राई करेंगे?

Featured Video Of The Day
फ्रांस चुनाव: सत्ता की दहलीज़ पर पहुंचे धुर दक्षिणपंथी, क्या दूसरे दौर में लगेगी जीत पर मुहर