बार-बार चाय पीने की क्यों होती है इच्छा, डॉक्टर ने बताया कारण और एक दिन में कितने कप चाय पीना चाहिए

Tea Drinking Habits: अगर आप भी चाय और कॉफी पीने के शौकीन हैं या बार-बार आपको इसे पीने की इच्छा होती है. तो क्या यह कॉमन है या इसके पीछे कोई हेल्थ समस्या.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tea Drinking Tips: बार-बार चाय पीने की क्यों होती है इच्छा.

हममें से कई लोगों की सुबह एक गर्म कप चाय के बिना अधूरी लगती है. क्योंकि ज्यादातर भारतीय सुबह आंख खोलते ही एक कप चाय या कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं. भारत में चाय न सिर्फ एक ड्रिंक है बल्कि इमोशन है. लेकिन सुबह खाली पेट चाय या कॉफी का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप भी चाय और कॉफी पीने के शौकीन हैं या बार-बार आपको इसे पीने की इच्छा होती है. तो क्या यह कॉमन है या इसके पीछे कोई हेल्थ समस्या. इस बारे में विस्तार से बता रही हैं, हेड क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा.

खाली पेट चाय पीना चाहिए या नहीं- (Should we drink tea on an empty stomach or not)

डॉक्टर दीप्ति खटूजा कहती हैं कि सुबह की चाय कभी भी खाली पेट नहीं पीनी चाहिए. इससे पेट में गैस, अपच व अन्य पेट संबंधी समस्या हो सकती है. अगर आप सुबह चाय या कॉफी पी रहे हैं तो इसके साथ नट्स या ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें.

ये भी पढ़ें- हिमालय की देन काली इलायची, स्वाद और सुगंध के साथ-साथ सेहत की भी साथी, जानें फायदे और उपयोग का तरीका

Advertisement

एक दिन में कितने कप चाय पिएं- (How many cups of tea should you drink in a day)

डॉक्टर दीप्ति खटूजा के अनुसार एक दिन में 2-3 कप से ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए. इससे ज्यादा चाय या कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

Advertisement

बार-बार चाय पीने की इच्छा क्यों होती है- (Why do we feel like drinking tea again and again)

अक्सर हम देखते हैं कि कई लोगों को बार-बार चाय पीने की इच्छा होती है. डॉक्टर दीप्ति खटूजा के अनुसार अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये कोई समस्या नहीं बल्कि, साइकोलॉजिकल हो सकता है. क्योंकि जब हमें कोई चीज ज्यादा पसंद होती है तो उसे बार-बार पीने की इच्छा होती है.

Advertisement

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sukanya Samridhi Yojana से बेटी के लिए छोटे निवेश के कर सकते हैं बड़ी बचत? जानिए इसके लाभ | NDTV