अमरूद में कौन सा विटामिन होता है? जानें अमरूद खाने के फायदे

Guava Benefits In Winter: अमरूद एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Which Vitamin Does In Guava: सर्दियों में रोजाना अमरूद खाने के बड़े फायदे.

अमरूद का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद इसे बाकि फलों से अलग बनाता है. छोटे से लेकर बड़े तक इस फल का सेवन करना पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में अमरूद का रोजाना सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमरूद में कौन सा विटामिन पाया जाता है. जी हां अगर आपका जवाब न है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि हम आपको इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों और फायदों को बारे में बता रहे हैं. 

अमरूद में कौन सा विटामिन होता है- (Which Vitamin Does In Guava) 

अमरूद में मुख्य रूप से विटामिन सी, विटामिन ए, और बी कॉम्प्लेक्स (जैसे विटामिन B9 या फोलेट) होते हैं. इसके अलावा, इसमें विटामिन E और विटामिन K भी पाया जाता है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. 

कैसे करें अमरूद को डाइट में शामिल- (How To Consume Guava)

1. फल- 

अमरूद को ताजा खाना सबसे अच्छा तरीका है. इसे धो कर छीलकर सीधे काट कर खा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- गेहूं की रोटी खाते ही खराब हो जाता है पेट तो जान लें कौन सी रोटी खाएं? 

2. सलाद- 

अमरूद को सलाद में मिलाकर एक पौष्टिक और स्वादिष्ट ऑप्शन बना सकते हैं. इसके लिए आपको सलाद बाउल में अमरूद को धोकर छोटे-छोटे पीस में काटकर मिक्स कर लेना और मजे लें. 

3. स्मूदी-

अमरूद को स्मूदी में मिलाकर एक पौष्टिक और स्वादिष्ट ड्रिंक बना सकते हैं. 

4. जूस- 

अगर आपको अमरूद का सेवन ऐसे करना पसंद नहीं है तो आप इसका जूस बनाकर पी सकते हैं. 

5. चटनी- 

अमरूद की चटनी न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि सेहत में भी कमाल है. चटनी बनाने के लिए आपको अमरूद को धोकर एक मिक्सर में छोटे-छोटे पीस करके डाल देना है. फिर इसमें साफ धनिया पत्ती, पुदीना के पत्ते, हरी मिर्च और नमक डालकर मिक्स करके पीस लेना है. चटनी बनकर तैयार है इसे आप रोटी चावल के साथ खा सकते हैं.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast BREAKING: Al Falah University में 'टेरर लैब'? अब फंडिंग को होगी जांच, Action में ED