खाटू श्याम का बर्थडे कब है? साल 2025 में नवंबर महीने में की इस तारीख को है खाटू श्याम की का जन्मदिन, बनाएं ये खास भोग

Khatu Shyam Birthday: राजस्थान में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जो खाटू नगरी में बसा है इसलिए उन्हें खाटू श्याम जी कहा जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बाबा का जन्मदिन कब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khatu Shyam Birthday: बाबा को किस चीज का लगता है भोग.

Khatu Shyam Birthday: हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा ये लाइन तो आपने बहुत बार सुनी होगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं की बाबा का जन्मदिन कब मनाया जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. राजस्थान में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जो खाटू नगरी में बसा है इसलिए उन्हें खाटू श्याम जी कहा जाता है. बाबा के दरबार में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और प्रसाद चढ़ा  (Khatu Shyam Prasad)  कर उनका दर्शन करते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से बाबा श्याम  (Khatu Shyam Baba) की पूजा आराधना करने से बाबा सभी की मुरादें पूरी करते हैं. आपको बता दें कि खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी देवउठनी एकादशी पर होता है. इस साल देव उठनी एकादशी 1 नवंबर मनाई जाएगी. इसलिए बाबा को जन्मदिन भी इसी दिन मनाया जाएगा.

क्या आप ये जानते हैं कि बाबा को प्रसाद में क्या पसंद है. आपको बता दें कि खाटू श्याम जी को चुरमा का भोग और पेड़े का भोग लगाया जाता है. अगर आप भी बाबा को प्रसाद में घर के बने पेड़े का भोग लगाना चाहते हैं. तो चलिए रेसिपी पर चलते हैं.

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट त्रिफला के साथ लें ये सस्ता पाउडर, महज 20 रुपये में ठीक हो जाएगा फैटी लिवर, डॉक्टर ने बताया आयुर्वेदिक नुस्खा 

कैसे बनाएं दूध के पेड़े- (How To Make Peda Recipe)

सामग्री-

  • खोया 
  • घी
  • चीनी 
  • स्वादानुसार इलायची पाउडर

वि​धि-

भोग के लिए पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले खोया बनाएं. तो दूध को उबालते हुए लगातार चलाते रहे, जब तक यह गाड़ा न हो जाए.  एक पैन में घी और खोया को एक साथ डालकर भूनें, जब तक मिक्सचर हल्के भूरे रंग का न हो जाए. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर ठंडा होने के लिए रख दें. जब मिक्सचर ठंडा हो जाए, तो इसमें चीनी डालकर मिलाएं. अच्छी तरह मिला लेने के बाद इसे अपनी पसंद का आकार देकर भोग में चढ़ाएं.

अस्थमा का इलाज क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: जहां गया Baba Chaitanyananda...वहां किया फ़र्ज़ीवाड़ा | Dekh Raha Hai India