किस विटामिन की कमी से पेट नहीं होता है साफ?, आज ही खाएं ये चीज और फिर देखें कमाल

Which Vitamin Deficiecny Cause Constipation: अगर आपको भी अक्सर पेट खराब होता है या फिर आपको कब्ज की शिकायत होती है और पेट साफ नहीं होता है इसकी वजह आपका खानपान और लाइफस्टाइल नहीं है बल्कि आपके शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी भी हो सकती है. आइए जानते हैं किन विटामिन की कमी आपके पेट को कर सकती है खराब.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Vitamin Deficiency Cause Constipation: कब्ज की समस्या किस विटामिन की कमी से होती है.

Which Vitamin Deficiecny Cause Constipation: कब्ज एक ऐसी समस्या है जो आपके पूरे दिन को खराब कर सकता है. आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा है जिसकी वजह से लोग कब्ज की चपेट में आ जाते हैं. कब्ज होने पर पेट फूलना, भारीपन, बेचैनी और सुबह पेट साफ ना होने जैसे लक्षण समझ आते हैं. अमूमन लोगों को लगता है कि पेट साफ ना होना और कब्ज की समस्या होने की वजह खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान है. या फिर कम फाइबर, कम पानी पीना या ज्यादा भारी भोजन या बादी भोजन करने की वजह से होती है. लेकिन ये बातें पूरी तरह से सही नही हैं. आपको बता दें कि शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी भी कब्ज की बड़ी वजह हो सकती है. कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है, लेकिन कुछ विटामिन्स आपकी आंतों को चलाते हैं और डाइजेशन को ठीक रखने में भी मदद करते हैं. जब आपके शरीर में इन विटामिन की कमी हो जाती है, तो आंतों की गति धीमी हो जाती है और कब्ज की समस्या शुरू हो जाती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन विटामिन की कमी आपकी पेट को खराब और कब्ज का शिकार बना सकते हैं. 

किन विटामिन की वजह से पेट रहता है खराब ( Which Vitamin Deficiency Cause Constipation)

ये भी पढ़ें: 10 दिन में 100% कंट्रोल होगी डायब‍िटीज, 7 दिन में कम होगा ब्‍लड शुगर, डॉक्‍टर ने किया दावा, क्‍या आजमाना चाहेंगे आप?

विटामिन डी की कमी 

अगर आपको लगता है कि शरीर में विटामिन डी की कमी सिर्फ आपकी हड्डियों पर असर डालती है तो ये गलत हैं. बता दें कि विटामिन डी आपकी हड्डियों के साथ ही आपकी आंतों की मसल्स के लिए भी जरूरी होता है. शरीर में इसकी कमी से आंतों की कार्यशैली स्लो होने लगती है. जिससे स्टूल टाइट हो जाता है और कम निकलता है. जिन लोगों में विटामिन डी कम होता है, उन्हें अक्सर कब्ज की शिकायत ज्यादा होती है. 

क्या खाएं 

इसकी कमी दूर करने के लिए सुबह की हल्की धूप, सप्लीमेंट्स, फोर्टिफाइड दूध या अनाज खाना फायदेमंद हो सकता हैं.

विटामिन बी1 (थायमिन) की कमी

विटामिन बी1 डाइजेशन और एनर्जी बनाने के लिए बेहद जरूरी होता है. जब हमारे शरीर में ये कम हो जाता है, तो खाने को पचाने में बहुत समय लगता है, जिससे कब्ज और भारीपन हो सकता है. अगर आप इसकी कमी को पूरा कर देते हैं तो आपका डाइजेशन भी सुधर जाएगा और कब्ज से भी राहत मिल सकती है.

 विटामिन सी की कमी

विटामिन सी का एक कार्य ह्यूमन वेस्ट में पानी खींचने में मदद करता है, जिस वजह से वो वेस्ट मुलायम बनता है और आसानी से निकल जाता है. शरीर में इसकी कमी से ह्यूमन वेस्ट सूख सकता है और कब्ज की समस्या बन सकती है.

क्या खाएं

आप अपनी डाइट में संतरा, नींबू, अमरूद, स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च और खट्टे फलों को शामिल करें. इसके साथ ही आप इसके सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं.

Advertisement

विटामिन बी12 की कमी

शरीर में विटामिन बी12 की कमी आंतों की नसों को हेल्दी रखने में मदद करती है. जब ये कम हो जाता है, तो आंतों की स्पीड स्लो पड़ जाती है, जिससे कब्ज की समस्या हो सकती है. जिन लोगों का बी12 कम होता है उनको अक्सर थकान और कमजोरी भी महसूस होती है.

क्या खाएं

इसके लिए मछली, अंडे, डेयरी या फोर्टिफाइड चीजों का सेवन करना फायदेमंद होता है. 

विटामिन की कमी होने के नुकसान

आपको शायद ये जानकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन विटामिन की थोड़ी सी कमी भी आपके पाचन तंत्र पर असर डाल सकती है और आंतों को स्लो कर सकती है. अगर आपको लंबे समय तक कब्ज की शिकायत है तो आपको इसकी जांच करवा लेनी चाहिए.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!