क्या आप जानते हैं एक दिन में कितनी बार खाना चाहिए खाना? जानें सेहतमंद रहने के लिए कब खाएं

What Is The Right Time To Eat Meal: अगर सही समय पर, सही मात्रा में भोजन नहीं किया जाए तो सेहत को कई समस्याएं हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Right Time To Eat Meal: क्या है खाना खाने का सही समय.

Food plan: सही खानपान सेहतमंद होने की नींव होता है. इसलिए बड़े-बुजुर्ग भी कहते हैं कि खाना सही समय पर खा लेना चाहिए. पर ये कोई नहीं बताता कि क्या और कितना खाना चाहिए. खाने का सही समय क्या होना चाहिए. क्‍या स्‍नैक्‍स खाने चाहिए या नहीं. दिन में दो बार खाना सही है या तीन बार. इसलिए लोग अपने लाइफस्‍टाइल को फॉलो करते हैं और उसी के अनुसार खाते-पीते हैं. अगर सही समय पर सही मात्रा में भोजन न किया जाए तो शरीर कमजोर होता जाता है. इसका पता तब चलता है जब बीमारियां होनी शुरू होती हैं. इस लेख में जानें दिन में कितनी बार खाना चाहिए. क्या खाना खाएं जिससे सेहत दुरुस्त रहे.

खानपान कैसा होना चाहिए- (Food plan for healthy life)

जानकार कहते हैं कि दिन में तीन बार बड़े मील लेने चाहिए. यानी नाश्ता, लंच व डिनर. एक बार खाने के चार घंटे बाद भोजन करना चाहिए. स्‍नैक्‍स खाना भी बहुत जरूरी है. हालांकि जो स्नैक्स खाएं वे हेल्दी होना जरूरी है. हमारे शरीर को 2-3 घंटे में कुछ खाना चाहिए होता है. इसलिए स्‍नैक्‍स में फल जरूर लेने चाहिए. स्‍नैक्‍स लेते रहने से मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है, ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. पाचन क्रिया भी ठीक रहती है.

ये भी पढ़ें- मोटापे पे जल्दी पाना है काबू, तो आयुर्वेद के अनुसार इस समय खाएं खाना

एक दिन में इतना खाना चाहिए- (How much should be eaten in a day)

एक वयस्क व्यक्ति को प्रतिदिन 250 ग्राम अनाज, 100 ग्राम फल, 400 ग्राम हरी सब्जियां, 85 ग्राम दाल या अंडा या फ्लेश फूड खाना चाहिए. इसके अलावा नट्स को डाइट में शामिल करना चाहिए. 

Advertisement

भोजन का सही समय- (What is the right time to eat meal)

नाश्ते का सही समय सुबह 7 से 9 बजे तक माना गया है. लंच दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे के बीच करना चाहिए. डिनर सोने से तीन घंटे पहले करना चाहिए. सही समय होता है शाम 7 से 8 बजे के बीच.

Advertisement

हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा