दिन में एक बार पी लीजिए नमक वाला पानी फिर देखिए कमाल, फायदे जान आज से रोज पिएंगे आप

Namak Wala Pani Pine Ke Fayde: दरअसल जब हम दिनभर काम करते हैं तो हमारे शरीर से पसीना निकलता है, कभी हम रो लेते हैं और यूरिन तो मैनडेटरी है. इन वजहों से हम अपने शरीर से नमक, पानी और कुछ जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स खो देते हैं. इनकी कमी को सादा पानी पूरा नहीं कर पाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हर रोज नमक वाला पानी पीने से क्या होता है?

Salt Water Benefits: "जल ही जीवन है", आपने भी ये कहावत सुनी होगी. खाने के बिना तो आप तब भी रह सकते हैं और भूख को कुछ देर के लिए कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन बात जब पानी की आती है तो इसके बिना आप खुद को संभाल नहीं पाते हैं. हमारे शरीर को ठीक से काम करने के लिए पोषक तत्वों, मिनरल्स की जरूरत होती है. जिसमें पानी भी एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन क्या आपने कभी नमक वाला पानी पीने के फायदों के बारे में सुना है. आपको शायद हैरानी हो रही होगी लेकिन नमक के पानी का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.

दरअसल जब हम दिनभर काम करते हैं तो हमारे शरीर से पसीना निकलता है, कभी हम रो लेते हैं और यूरिन तो मैनडेटरी है. इन वजहों से हम अपने शरीर से नमक, पानी और कुछ जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स खो देते हैं. इनकी कमी को सादा पानी पूरा नहीं कर पाता है. ऐसे में इन इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने के लिए आप पूरे दिन में एक बार नमक वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. ये एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट रमिता कौन ने दिन में एक बार नमक वाला पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ शेयर किए हैं. 

ये भी पढ़ें- इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नही है दालचीनी का पानी, जानिए पीने का सही तरीका

Advertisement
Advertisement

रोज एक गिलास नमक वाला पानी पीने के फायदे ( What Happens When You Drink Salt water Daily Know its Benefits)

  • उन्होंने बताया कि रोज सुबह एक गिलास पानी में एक टीस्पून सेंधा नमक को मिलाकर इसका सेवन करना है. इस ड्रिंक को आप काली पेट या फिर नाश्ता करने से 30 मिनट पहले पी सकते हैं. बता दें कि सेंधा नमक कई मिनरल्स से भरपूर होता है. जो सेहत को फायदा पहुंचाता है. 
  • सेंधा नमक वाले पानी में सोडियम के साथ ही मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे कई जरूरी खनिज होते हैं, जो शरीर को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं. 
  • नमक वाला पानी पेट के एसिड और एंजाइमों के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है. जिससे आपके खाने को सही से पचाने में मदद करता है और गट हेल्थ को भी बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह पेट फूलने और एसिडिटी की समस्याओं को भी राहत दिलाने में मदद  करता है. 
  • पसीने, आंसू और यूरिन के जरिए जो शरीर से इलेक्ट्रोलाइट्स निकलते हैं. नमक वाले पानी का सेवन इसकी भरपाई करने में मदद कर सकते है. इलेक्ट्रोलाइट्स मसल्स के लिए जरूरी होता है और मसल्स में ऐंठन की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है. 
  • सेंघा नमक वाले पानी में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो आपके तंत्रिका तंत्र को शांत कर स्ट्रेस को कम करने और नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है.
  • नमक वाले पानी का सेवन बॉडी के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद कर सकता है. 
  • यह बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने में मदद करता है. जिससे हमारी किडनी को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है. 

नोट- हालांकि इस पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायी है लेकिन जिन लोगों को किडनी, हार्ट, लीवर और हाई बीपी की समस्या है उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: भयानक भूकंप से क्यों दहला रूस? रिंग ऑफ़ फायर क्या है | NDTV India