दही के साथ खा लें ये एक चीज, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Jaggery With Curd: अगर आप रोजाना एक कटोरी दही के साथ गुड़ खाते हैं तो शरीर को एक, दो नहीं बल्कि, कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaggery With Curd: दही और गुड़ खाने के फायदे.

Jaggery With Curd In Hindi: गर्मियों के मौसम में दही का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दही के साथ गुड़ खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि दही और गुड़ दो ऐसे फूड हैं जो न केवल स्वाद बल्कि, सेहत के लिए भी कमाल हैं. दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बामारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. वहीं गुड़ की बात करें तो इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं इन दोनों को साथ में खाने से क्या होता है.

दही और गुड़ खाने के फायदे- (Gur-Dahi Khane Ke Fayde)

1. पेट के लिए-

पेट की समस्या, मतली, कब्ज और पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए आप रोजाना एक कटोरी दही और गुड़ का सेवन कर सकते हैं. इससे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें- खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं, सेहत में भी कमाल है ये छोटी सी हरी चीज, जानें किन लोगों को करना चाहिए सेवन

Advertisement

2. खून की कमी-

महिलाओं में अक्सर खून की कमी देखी जाती है. अगर आप एनीमिया की कमी को दूर करना चाहती हां तो रोजाना दही के साथ गुड़ खाना शुरू कर दें. गुड़ खून की कमी दूर करने में मददगार है. 

Advertisement

3. सर्दी-जुकाम-

गुड़ में मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, मिनरल्स, सेलेनियम, और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA का कसता शिकंजा, खबरों के मुताबिक, तहव्वुर का लिया जाएगा Voice Sample