लू, तपन और गर्मियों को दूर करता है आम का पन्ना, बनाना भी बेहद आसान

Aam Panna Benefits: आम का पन्ना एक पारंपरिक भारतीय ड्रिंक है. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इसका सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aam Panna Benefits: आम पन्ना पीने के फायदे.

Aam Panna Benefits: देशभर के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है. ऐसे में गर्म हवा, लू, तपन, चिलचिलाती धूप और उमस से आम जनजीवन बेहाल है. हालांकि, एक चीज है, जो चुटकियों में इन समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार हो सकती है और वो है ‘आम का पन्ना', जिसे पीने से मन तरोताजा महसूस करता है तो तन स्वस्थ रहता है. गर्मी के दिनों में जब हम चिलचिलाती धूप, लू और उससे होने वाली समस्याओं को अनदेखा कर बाहर जाते थे तो दादी-नानियां हमें बचाव के लिए आम का पन्ना पिलाती थीं. आम का पन्ना आज भी देश के कई कोने में गर्मी के दिनों में घर के सदस्यों के साथ ही मेहमानों को दिया जाता है.

कैसे बनाएं आम का पन्ना- (How To Make Aam Panna)

आम का पन्ना एक पारंपरिक भारतीय ड्रिंक है, जो कच्चे आम को उबालकर और उसमें भूना जीरा, काली मिर्च, पुदीना, नमक समेत कुछ मसालों को मिलाकर बनाया जाता है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

आम पन्ना के फायदे- (Aam Panna Ke Fayde)

पाचन-

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि आम पन्ना विटामिन सी का अच्छा सोर्स है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह प्राकृतिक कूलिंग एजेंट है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाता है और गर्मी से राहत दिलाता है. यही नहीं, आम का पन्ना पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है, जिससे पाचन बेहतर होता है और पाचन तंत्र मजबूत बनता है. 

ये भी पढ़ें- पेट ही नहीं आंतों में चिपकी गंदगी को साफ करने में भी मददगार है चोकर वाली रोटी, यहां जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

Photo Credit: iStock

तनाव-

आम का पन्ना एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है और कई बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है.

अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने भी बताया था कि वह गर्मियों से बचाव के लिए फलों के जूस और मां के हाथ का बना 'आम पन्ना' लेती हैं.

Advertisement

गर्मियों के लिए अपनी फिटनेस रूटीन को शेयर करते हुए गीतांजलि ने बताया कि गर्मियों में वह फलों के जूस और आम पन्ना का सहारा लेती हैं. गर्मियों में एक्टिव रहना भले ही चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन रूटीन में कुछ बदलाव और सही व्यायाम के साथ गर्मी से होने वाली समस्याओं को मात दिया जा सकता है.

बढ़ा हुआ शुगर हार्ट के लिए कितना खतरनाक? डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar