40 में भी 20 जितनी चमकदार और क्लियर रहेंगी आपकी स्किन, बस इन 3 चीजों को करें डाइट में शामिल

Foods Anti-Aging: हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट बढ़ती उम्र पर रोक लगा सकती है. कुछ चीजें हैं जिन्हें डेली खाने से अपने त्वचा पर हमेशा जवानी जैसा ग्लो ही देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Glowing Skin Foods: हेल्दी स्किन के लिए आपको खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए.

Foods for younger skin: फेस पर पड़ने वाली झुर्रियां और ढीलापन सब बिना कुछ बोले ही उम्र को झलका देता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. एक बात को समझना बेहद जरूरी है कि हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट बढ़ती उम्र पर रोक लगा सकती है. कुछ चीजें हैं जिन्हें डेली खाने से अपने त्वचा पर हमेशा जवानी जैसा ग्लो ही देखने को मिलेगा. इस बात का जितना ख्याल रखेंगे, उतना आपकी स्किन और सेहत के लिए अच्छा होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे और हेल्दी फूड के बारे में बताने रहे हैं, जिनको आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

जवां स्किन के लिए इन चीजों का सेवन करें

1. ग्रीन टी

हेल्दी स्किन के लिए आपको ग्रीन टी का सेवन करने की सलाह दी जाती है. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो स्किन को हेल्दी रखने के साथ ही डैमेज स्किन को रिपेयर करने में भी लाभदायी होता है.

2. नट्स

आपको अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करने चाहिए. आपको बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, फ्लैक्स सीड्स, चिया सीड्स, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज को अपनी डाइट में शामिल करने से ये आपकी स्किन को नेचुरल नरिशमेंट और ग्लो देते हैं. इनसे स्किन को विटामिन ई मिलता है जो स्किन के लिए फायदेमंद तत्व होता है.

Advertisement

3. बेरीज

हेल्दी स्किन के लिए आपको खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए. जैसे संतरा, बेरीज ऐसे फल जिनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. वहीं बेरजी में पाए जाने वाले तत्व कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करते हैं जो आपकी स्किन को जवां रखने में मदद करता है. 

Advertisement

Sweet Potato Cutlet Recipe | शकरकंद से बनाएं टेस्टी कटलेट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS