Viral Video: क्या आपको भी पसंद है Hot Dog, यहां देखें इसे बनाने का Process Video

Viral Video: हॉट डॉग दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक हैं. यदि आप हॉटडॉग खाना पसंद करते हैं, तो हमारे पास एक वायरल वीडियो है जिसमें दिखाया गया है कि सॉसेज कैसे बनाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हॉट डॉग दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक हैं.

हॉट डॉग, जिसे फ्रैंकफर्टर्स और फुट-लॉन्ग के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक है. दो बन्स के बीच में केचप, मस्टर्ड और मेयोनेज़ से कोटेड एक पेटी से भरा स्नैक है. अगर आप हॉटडॉग खाना पसंद करते हैं तो पहले आप सोशल मीडिया वायरल हो रहा एक वीडियो देख लीजिए जिसमें दिखाया गया है कि सॉसेज कैसे बनाए जाते हैं. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे हॉटडॉग तैयार करने के लिए बीफ को सॉसेज में बदला जाता है.जबकि कुछ लोग इसे देखकर डर गए तो वहीं कुछ लोगों ने इस प्रोसेस को पसंद भी किया था.

मोटापा कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये रेसिपीज, तेजी से घटेगा बेली फैट

@WallStreetSilv ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें बीफ को धोने और साफ करने के बाद उसे पीसने की प्रक्रिया को दिखाया गया है. सॉसेज को उसका असली स्वाद देने के लिए उसमें सीज़निंग मिलाई जाती है. जब फिलिंग पूरी हो जाती है तब मिक्सचर को केसिंग में रखा जाता है. इसके बाद उन्होंने हॉट डॉग के लिए ब्रेड बनाना शुरू किया.नीचे पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

जब से वीडियो साझा किया गया था, तब से इसे 2.1 मिलियन व्यूज, 8K से अधिक लाइक्स और लगभग 2.1k रीट्वीट मिल चुके हैं. जहां कुछ लोग इस प्रोसेस को लेकर खुश थे, वहीं कुछ लोगों ने इसे खासा पसंद नहीं किया.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि कोई फिर से हॉट डॉग कैसे खा सकता है.'

Advertisement

बचे हुए चावल से 5 मिनट में बनाएं ये टेस्टी पैनकेक, हर कोई पूछेगा इसकी रेसिपी

दूसरे यूजर ने लिखा,"एक ही समय में स्वस्थ और स्वादिष्ट दिखता है हॉट डॉग." 

"हाहा, मैं यहां देख रहा हूं और सोच रहा हूं... यह जितना मैंने सोचा था उससे कम ग्रॉसी था."

Advertisement
Advertisement


इस वीडियो को देखने के बाद, क्या आप हॉटडॉग खाना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: क्या है तिमारपुर का सियासी समीकरण? जनता से जानिए