Viral Video: टर्की आइसक्रीम वेंडर को मिली करारी शिकस्त, ग्राहक ने की ऐसी हरकत देखकर नहीं रूकेगी हंसी

Viral Video: ग्राहक सही समय का इंतजार करता है और फिर अचानक ही आइस्क्रीम वेंडर की स्टिक को पकड़ लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टर्की आइसक्रीम वेंडर को मिला करार जवाब

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कोई भी बात जो थोड़ी अलग हो उसको वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. हर कोई इन वीडियोज को देखकर मजे लेता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स टर्किश आइसक्रीम खाने की कोशिश कर रहा है. तुर्की के आइसक्रीम वेंडर्स आइसक्रीम देने की अपनी एक अलग स्टाइल से दुनिया भर में फेमस हुए है. वैनिला के स्कूप से ग्राहकों को चिढ़ाने से लेकर आइसक्रीम कोन छोड़ने का नाटक करने तक; हम सभी उनकी हरकतों को जान गए हैं.

कड़ाके की ठंड में चढ़ा गरमा गरम मैगी खाने का शौक, मैगी और चम्मच दोनों की हुई ऐसी हालत देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

आपने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर टर्किश आइसक्रीम वेंडर के कई वीडियोज देखें होंगे. जिसमें वेंडर अपने ग्राहक को आसानी से आइसक्रीम नहीं देता है. कई बार ग्राहक काफी नाराज भी हो जाते हैं लेकिन टर्किश आइसक्रीम बेचने वाला नहीं रूकता औ वो मजे लेना जारी रखता है. जहां कुछ लोग उनकी इस हरकत से चिढ़ जाते हैं तो वहीं कुछ लोग उनके साथ मस्ती करते दिखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति वेंडर की इन  हरकतों के चलते अपना सर्ब खो देता है और उसे खाने के लिए उसने जो किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्राहक की बजाए वेंडर के साथ ही खेला हो गया.

Advertisement

सर्दियों के मौसम में हर रोज मेवे खाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे, कई बीमारियों से होगा बचाव

ट्विटर पर अपलोड की गई क्लिप में एक तुर्की आइसक्रीम वेंडर एक आदमी को अपनी स्टाइल से आइसक्रीम दे रहा था. शुरूआत में तो सब नार्मल होता है लेकिन अचानक ही ग्राहक आइसक्रीम की तरफ झपट्टा मारता है और उसकी स्टिक को पकड़कर आइसक्रीम खा लेता है, इसके बाद वो जिस स्टाइल में वेंडर से टिश्यू को लेता है वो देखते ही बनता है. उसको देखकर साफ जाहिर है कि उसे अपनी इस जीत पर कितना गर्व है.

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अभी तक इस पर लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं और लोग इस पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई नहीं खा रहे थे.'

एक यूजर ने कहा, ''दोस्त का हाथ लगभग टूट ही गया था''.

एक यूजर ने कहा "युद्ध जीतने के बाद उनके चेहरे पर गर्व साफ दिख रहा है".

Advertisement

ये वीडियो क्लिप वास्तव में बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग थी.

एक यूजर लिखता हैं. "मैं रो रहा था लेकिन इस वीडियो ने मुझे हंसने पर मजबूर कर दिया।"

तो, क्या आपने भी कभी तुर्की आइसक्रीम वेंडर के पास जाकर इसी स्टाइल में आइसक्रीम खाई है? आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा था हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article