शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो रोज सुबह दूध के साथ खा लें ये चीज, 15 दिनों में भरने लगेगा शरीर

How to Wat Dates for Weight Gain: अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं और हेल्दी तरीके से वेट गेन की कोशिश कर रहे हैं तो आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन कैसे करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Gain Diet: वजन बढ़ाने के लिए डाइट में इस तरह से शामिल करें खजूर.

How to Eat Dates for Weight Gain: खजूर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर का सेवन वेट गेन में भी मदद कर सकता है. दुबले-पतले और कमजोर लोगों के लिए भी खजूर का सेवन एक रामबाण साबित हो सकता है. इसका हर रोज सेवन करने से वेट गेन में मदद मिल सकती है. अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं और हेल्दी तरीके से वेट गेन की कोशिश कर रहे हैं तो आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन कैसे करें.

खजूर में पाए जाने वाले पोषक तत्व ( Dates Health Benefits)

खजूर शरीर में विटामिन-डी की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूती प्रदान करता है. इसके अलावा खजूर में पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सुबह उठने के बाद खाली पेट कितना पानी पीना चाहिए, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

वजन बढ़ाने के लिए खजूर खाने के फायदे ( Benefits of Dates for Weight Gain)

वेट गेन के लिए आप अपनी डाइट में खजूर को कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं-

  1. सुबह खाली पेट रातभर पानी में भीगे हुए 2-3 खजूर का सेवन कर सकते हैं. 
  2. आप खजूर का सेवन दूध के साथ या फिर दूध में भिगोकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. 
  3. खजूर से आप शेक या फिर स्मूदी बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. 
  4. शाम को आप स्नैक्स के तौर पर भी खजूर का सेवन कर सकते हैं. भूख लगने पर भी आप अनहेल्दी स्नैक्स खाने की बजाय खजूर खा सकते हैं. 
  5. आप खजूर को कई डिश में शामिल कर सकते हैं. आप इसे दाल, खीर और लड्डू में डालकर भी खा सकते हैं. 

वजन बढ़ाने के लिए आप एक दिन में 3-4 खजूर का सेवन कर सकते हैं. 

How to Gain Weight (Hindi) : तेजी से वजन कैसे बढ़ाएं, इन Tips से बनेंगी मसल्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?