आखिर पोहा को क्यों कहा सबसे खराब खाना, देखें वायरल पोस्ट जिसे मिले 748.7 हजार व्यूज

Poha Viral Post: पोहा एक हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी में से एक है. लेकिन हाल ही में एक्स पर वायरल एक तस्वीर ने यूजर्स को बांट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Poha Viral Post: पोहा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट में से एक है.

Poha Viral Post: पोहा एक ब्रेकफास्ट रेसिपी है जिसे लगभग हर कोई खाना पसंद करता है. ब्रेकफास्ट में इसे सबसे ज्यादा बनाने का कारण ये भी है कि इसे बनाना बहुत आसान है. पोहा सेहत से भरपूर है. आपको बस पोहा को धो लेना है, इसमें अपनी पसंदीदा मसाला सब्जियों और मूंगफली को एड करना है. धनिए से गार्निश करना है. क्विक और आसान ब्रेकफास्ट डिश तैयार है. मानें या न मानें, कुछ लोगों को पोहा नापसंद भी होता है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक हालिया पोस्ट सबूत के रूप में काम कर रहा है. पोस्ट में यूजर ने पोहा की तस्वीर अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "मुझे इससे भी खराब नाश्ता बताओ." पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. 

ये भी पढ़ें:  बेसन चीला, ओट्स चीला से हटकर ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी चावल का चीला, नोट करें आसान रेसिपी

पोस्ट को अब तक 748.7 हजार व्यूज मिल चुके हैं और इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन खाने-पीने के शौकीनों के कमेंट से भरा है. 

Advertisement

नीचे कुछ कमेंट देखेंः 

एक यूजर ने लिखा, "भारत का पसंदीदा नाश्ता है ये.

ये ने लिखा बहुत अच्चा और हेल्दी ब्रेकफास्ट.

एक शख्स ने कमेंट किया, ''जो लोग पोहा खाते हैं मैं उन्हें इंसान नहीं मानता.''

Advertisement

 Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा