Tulsi Benefits: सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने ही नहीं इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार है तुलसी की चाय

Tulsi Tea In Winter: तुलसी की चाय का सेवन न केवल सर्दी में राहत पहुंचाने का काम करता है बल्कि, इम्यूनिटी को बढ़ाने और संक्रमण से बचाने में भी मददगार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tulsi Tea Benefits: सर्दियों के मौसम में तुलसी की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Basil Leaves Benefits In Hindi: सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं. ऐसे में बार-बार डॉक्टर के पास जाना भी एक समस्या जैसा लगता है. लेकिन इन छोटी-छोटी समस्याओं में आप बिना डॉक्टर के पास जाए भी राहत पा सकते हैं. वो भी कुछ घरेलू उपायों को अपना कर. तुलसी (Tulsi Ki Chai) एक ऐसा आयुर्वेद पौधा है, जिसे हर हिंदू घर में आसानी से पाया जा सकता है. हिंदू घरों में तुलसी को पूजनीय माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, सर्दियों के मौसम में तुलसी की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तुलसी की चाय का सेवन न केवल सर्दी में राहत पहुंचाने का काम करता है बल्कि, इम्यूनिटी को बढ़ाने और संक्रमण से बचाने में भी मददगार है. तो चलिए जानते हैं तुलसी की चाय पीने के फायदे.

तुलसी की चाय के फायदे- Tulsi Ki Chai Ke Fayde:

1. सर्दी-जुकाम-

सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने के लिए आप तुलसी की चाय या काढ़े का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण गले की खराश में भी राहत पहुंचाने का काम कर सकते हैं. 

Pista Side Effects: ज्यादा मात्रा में करते हैं पिस्ता का सेवन तो जान लें ये नुकसान

2. इम्यूनिटी-

तुलसी में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम की कार्यप्रणाली को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

3. मोटापा-

डिटॉक्स वॉटर में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है, जो टॉक्सिक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. तुलसी के पानी या बिना मिल्क वाली चाय का सेवन कर वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं. 

Advertisement

Snacks For New Year: न्यू ईयर पार्टी में कुछ हटकर और टेस्टी बनाने का है प्लान तो ट्राई करें ये बेहतरीन स्नैक्स

Advertisement

4. आंखों के इन्फेक्शन-

ठंड के मौसम में कई लोगों में आंखों का इंफेक्शन देखने को मिलता है. कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित आंखों के लिए तुलसी के पत्ते का उपयोग किया जा सकता है. इसकी चाय के सेवन से भी इंफेक्शन को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान