Bread Sooji Pizza: घर पर नहीं है पिज्जा बेस तब भी मिनटों में तैयार हो जाएगा यह ब्रेड सूजी पिज्जा

पिज्जा एक स्वादिष्ट इटैलियन डिश है जो हर उम्र के लोगों के बीच हिट है. इसकी लो​कप्रियता इतनी है कि शादी और पार्टी के मेन्यू में इसे शामिल किया जाने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Bread Sooji Pizza: पिज्जा एक स्वादिष्ट इटैलियन डिश है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पिज्जा एक ऐसी डिश जो किसी भी समय के लिए एकदम परफेक्ट है.
  • पिज्जा को वेज और नॉनवेज दोनों तरह से बनाया जाता है.
  • आपको ढेरों वैराइटी भी देखने को मिलती हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पिज्जा एक स्वादिष्ट इटैलियन डिश है जो हर उम्र के लोगों के बीच हिट है. इसकी लो​कप्रियता इतनी है कि शादी और पार्टी के मेन्यू में इसे शामिल किया जाने लगा है. दोस्तों के साथ आउटिंग हो या फैमिली मूवी नाइट पिज्जा एक ऐसी डिश जो किसी भी समय के लिए एकदम परफेक्ट है. वैसे पिज्जा को वेज और नॉनवेज दोनों तरह से बनाया जाता है और इनकी आपको ढेरों वैराइटी भी देखने को मिलती हैं. काफी लोग बाहर से पिज्जा ऑर्डर ऑर्डरकरके खाना पसंद करते है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो होममेड पिज्जा पसंद करते हैं. घर पर पिज्जा बनाना भी बेहद आसान है, बस आपको पिज्जा बेस लाना है पिज्जा सॉस और मनपसंद टॉपिंग लगाकर उसे बेक करना होता है. या फिर दूसरा तरीका थोड़ा लंबा हो सकता है जिसमें पिज्जा बनाने के लिए बेस का आटा तैयार करना पड़ता है और बाद में टॉपिंग. मगर आज हम आपके लिए इंस्टेंट पिज्जा रेसिपी लेकर हैं.

Chana Dal Fry Recipe: घर पर ढाबा स्टाइल चना दाल फ्राई बनाने के लिए फॉलो करें यह रेसिपी

इस इंस्टेंट पिज्जा रेसिपी में बिल्कुल भी झंझट नहीं है. यह सिर्फ 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. अब तक आपने ब्रेड पिज्जा तो कई बार ट्राई किया है, लेकिन ब्रेड और सूजी से तैयार होने वाला पिज्जा एक यूनिक हैं. रेसिपी में आप एक पैन के अंदर ही पिज्जा का बेस तैयार करके तुरंत पिज्जा बना सकते हैं. हैरान मत हो​इए! इस रेसिपी की यही खास बात है, सारी रे​सिपी सिर्फ पैन में बनकर तैयार हो जाती है. तो आगे बढ़ते हैं और जानते है ब्रेड सूजी पिज्जा की यह रेसिपी:

How to Make Bread Sooji Pizza: कैसे बनाएं ब्रेड सूजी पिज्जा | ब्रेड सूजी पिज्जा रेसिपी

सबसे पहले एक पैन में चार ब्रेड स्लाइस को तोड़कर डाल लें, इसमें 1 कप दूध डालें और ब्रेड को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें आधा कप सूजी डालकर सभी चीजों को मिक्स करें और 5 मिनट इसे सेट होने के लिए रख दें. पांच मिनट बाद इस बैटर में बेकिंग सोडा, नमक और आधा कप तेल डालकर मिक्स करें.

Advertisement

गैस चालू करें और इस पैन को ढक्कन लगाकर बेस को पकने दें. कुछ देर बाद चेक करें और बेस को दूसरी तरफ पलटे दें. अब टॉप साइड पर पिज्जा सॉस फैलाएं, मोजरेला चीज डालें, शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज के टुकड़ रखें. ओरिगैनो, चिली फलेक्स, हर्बस और कालीमिर्च छिड़कें. थोड़ी चीज और डालें और धीमी आंच पर ही ढक्कन लगाकर चीज पिघलने तक सेक लें.

Advertisement

कुछ देर बाद आप देखें कि आपका ब्रेड सूजी पिज्जा खाने के लिए एकदम तैयार है.

दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी में गूगल लिस्ट में टॉप पर दिखी पनीर पसंदा, यहां जानें कैसे बनाएं इसे
 

Advertisement

हैप्पी कुकिंग!

Featured Video Of The Day
Mahavatar Narsimha Director Ashwin Kumar Interview: डायरेक्टर नें क्यों गिरवी रखा घर?| Box Office