7 Best Roti Recipes: इन सात रोटी रेसिपीज को आप भी आजमाएं और अपने खाने में लाए नया ट्विस्ट

भारत में खाने की थाली को तभी सम्पूर्ण माना जाता है जब दाल, चावल और सब्जी के साथ उसमें रोटी शामिल होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

भारत में खाने की थाली को तभी सम्पूर्ण माना जाता है जब दाल, चावल और सब्जी के साथ उसमें रोटी शामिल होती है. रोटी भारतीय खाने में एक अहम भूमिका निभाती है, इसलिए दिन या रात के खाने में हम लोग रोटी लेना पसंद करते हैं. आमतौर पर रोटी को गेंहू के आटे से तैयार किया जाता है. अगर हम विभिन्नता की बात करें तो रोटी गें​हू के अलावा अन्य अनाज से भी बनाया जाता है और इसके कई लोकप्रिय उदाहरण है. वहीं अगर आप उन लोगों में से हैं जो कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो यहां हमने एक लिस्ट तैयार की है जिनमें बेहद स्वादिष्ट और कुछ हेल्दी रोटियां शामिल हैं और आप इन्हें जब चाहे बनाकर इनका मजा ले सकते हैं. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इन खास रेसिपीज पर:

Mustard Oil And Weight Loss: क्या सरसों के तेल से खाना पकाने से वजन कम करने में मदद मिलती है?

यहां देखें सात स्वादिष्ट रोटियों की रेसिपीज जिन्हें ट्राई कर सकते हैं:

खमीरी रोटी

सबसे पहले हम बात करते हैं खमीरी रोटी कि जिसे पनीर भरकर बनाया जाता है. इसे बे​क किया जाता है, यह खाने में बेहद ही स्वाद लगती है.

Advertisement

खस्ता रोटी

इसे बनाने के लिए गेंहू के आटे का ही उपयोग किया जाता है लेकिन इस रोटी का स्वाद काफी अलग होता है, क्योंकि खस्ता रोटी बनाने के लिए आटे में दूध, जीरा, नमक, बेकिंग पाउडर और घी डालकर गूंधा जाता है.

Advertisement

मोटी रोटी

भारत में आपको विभिन्न तरह की रोटी देखने को मिलती हैं उन्हीं में से एक है मोटी रोटी जिसे बेसन और गेंहू के आटे के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जाता है.

Advertisement

लौकी रोटी

यह रोटी का एक हेल्दी वर्जन है डिटॉक्स रोटी आटा और सब्जी का कॉम्बिनेशन है. नमी से भरपूर लौकी आपके शरीर को हाइड्रेट और ठंडा रखने में मदद करती है. आज ही इस लौकी रोटी रेसिपी को ट्राई करें!

Advertisement

बाजरा-मे​थी मिस्सी रोटी

इसे दो आटे के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है, जो काफी पोषक तत्वों से भरपूर है. बाजरा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, यह लो ग्लाइमे​क और लो कार्ब के साथ इसमें फाइबर भी है मेथी के पत्ते मिलाने से इसमें फाइबर और भी बढ़ जाता है. मेथी डाइबेटिक्स का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में काफी फायदेमंद है. इसमें काफी पोषक तत्व और मिनरल्स भी है.

रागी रोटी

रागी रोटी में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है. यह रोटी स्वादिष्ट होने के साथ बहुत ही हेल्दी भी है. इसे बनाने के रागी के आटे में गाजर, प्याज और थोड़े हल्के मसाले डाले जाते हैं. इसके बाद इसकी स्वादिष्ट रोटी बनाई जाती है.

बिरई रोटी

इस रोटी को सामान्य रोटी के आटे से ही बनाया जाता है. बस, इसे चने की दाल भरकर बनाया जाता है जिससे इसका स्वाद बढ़ जाता है. इसमें आपको लौंग, कालीमिर्च और जीरे का स्वाद भी मिलेगा.

अब आप भी कभी नहीं छोड़ेंगे अपना ब्रेकफास्ट आज ही ट्राई करें इन 3 इंटेस्टेंट ब्रेकफास्ट प्रीमिक्स को

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान से जुड़े 9 बड़े UPDATES