NDTV वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी बोले- आज का भारत आतंक का मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत थमता या रुकता नहीं बल्कि तेजी से आगे बढ़ रहा है बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त किया है. हर चुनौती को पस्त किया है.