अपच, कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या के लिए रामबाण हैं ये हरी पत्तियां, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

Mint Leaves Benefits: अगर आपको भी अक्सर कब्ज, अपच और ब्लोटिंग की शिकायत रहती है तो आपको अपनी डाइट में इन हरी पत्तियों को शामिल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेट के लिए बेहद फायदेमंद है पुदीने की पत्तियां.

Mint Leaves Benefits: मानसून गर्मी से राहत तो देता है लेकिन इसी के साथ ये मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी लेकर आता है. दरअसल बारिश के मौसम में नमी की वजह से कई तरह के वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जिसका असर हमारे पाचन तंत्र पर पड़ता है. जिसकी वजह से अपच, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी हरी पत्तियों के बारे में बताएंगे जो आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में बेहद मददगार साबित हो सकती हैं. हम बात कर रहे हैं पुदीने की. इसमें पाए जाने वाले तत्व आपकी पेट के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. तो चलिए जानते हैं इसको अपनी डाइट में कैसे शामिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट दालचीनी की चाय का सेवन

पुदीने के पत्ते के फायदे 

आपको बता दें कि पुदीने में मेथॉल पाया जाता है जो पेट की मॉसपेशियों को शांत करता है. जिससे गैस, सूजन और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. इसके साथ ही ये पत्तियां विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद करती है.

Advertisement

कैसे करें पुदीने की पत्तियों का सेवन 

पुदीने को आप अपनी डाइट में कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं. आप इसकी चटनी बनाकर खा सकते हैं. इसकी चटनी दाल-चावल, पराठे या फिर कैसे स्नैक्स के साथ खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. 

Advertisement

इसके अलावा आप पुदीने की पत्तियों की चाय बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप एक गिलास पानी को पतीले में डालकर गर्म करें और इसमें पुदीने की कुछ पत्तियों को डालकक उबालें. अब इसे छानकर गिलास में निकालें थोड़ा सा नींबू का रस डालें और इसका सेवन करें. 

Advertisement

इसके अलावा आप छाछ में पुदीने की पत्तियों को मिलाकर इसका रायता बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. 

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: UP के आगरा में अवैध धर्मांतरण की शिकार 3 लड़कियां बरामद