इन 5 लोगों के लिए औषधि से कम नहीं है प्याज के रस का सेवन

Onion Juice Ke Fayde: रोजाना प्याज का रस पीने से शरीर को कई समस्याओं बचाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Onion Juice Benefits: क्या आप जानते हैं प्याज का रस पीने से क्या होता है?

Onion Juice Drinking Benefits In Hindi: प्याज को आमतौर तड़का लगाने और सलाद के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि प्याज न सिर्फ स्वाद को बढ़ाने बल्कि सेहत के लिए भी कमाल है. अगर आप रोजाना प्याज के रस का सेवन करते हैं तो कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. क्योंकि इसमें सोडियम, पोटैशियम, फोलेट्स, विटामिन ए, सी, और ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

प्याज का रस पीने के फायदे- Pyaaz Ka Ras Pine Ke Fayde:

1. पाचन-

प्याज का रस पीने से पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले खा लें ये ड्राई फ्रूट्स, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

2. कोलेस्ट्रॉल-

कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है प्याज का रस. अगर आप बढ़े हुए ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो आप इसका सेवन कर सकते हैं.

3. स्किन-

प्याज का रस स्किन पर लगाने से मुहांसे और दाग-धब्बों में कमी आ सकती है. जिन लोगों को पिंपल्स की समस्या है उनके लिए रामबाण साबित हो सकता है. 

4. बालों-

प्याज का रस बालों के बढ़ाने और झड़ने से बचाने में मददगार है. अगर आप भी अपने झड़ते बालों की वजह से परेशान हैं तो प्याज आपके काम आ सकता है. 

Advertisement

5. सर्दी-

प्याज का रस अस्थमा और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करा सकता है. अगर आप सीमित मात्रा में प्याज के रस का सेवन करते हैं तो आपको आराम मिल सकता है.

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar