डाइट नहीं खा कर भी घटा सकते हैं वजन, बस ब्रेकफास्ट में इन 5 चीजों को करें शामिल

How to lose weight naturally: खान-पान की गलत आदत और खराब लाइफस्टाइल के कारण अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये 5 रेसिपीज.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Weight Loss Breakfast: वजन घटाने के लिए खाए ये चीजें.

How to lose weight naturally: सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी खाना होता है. इसी के साथ यह एक सही रूटीन और बेहतर लाइफस्टाइल का हिस्सा भी है. ज्यादतर लोग अपना वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट ही स्किप कर देते हैं लेकिन क्या यह सही हैं? ब्रेकफास्ट आपके मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है, शरीर को एनर्जी देता है और दिनभर के खाने की क्रेविंग को कंट्रोल में रखता है. इसलिए अगर आप हेल्दी नैचुरल तरीके से वजन घटाना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट ज़रूर करें. लेकिन सही खाने के साथ. सही ब्रेकफास्ट का मतलब है ऐसी चीजें जो पेट भरें, लंबे समय तक भूख न लगने दें, और फैट बर्न करने में मदद करें. इसमें ज्यादा फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होना ज़रूरी है. आइए जानते है ऐसे  5  ब्रेकफास्ट के बारे में जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि वजन कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं.

वजन कम करने के लिए रेसिपीज (Weight Loss Breakfast Recipes) 

1. बेसन और मूंग दाल चीला- 

वजन घटाने के लिए आप ब्रेकफास्ट में बेसन या मूंग दाल चीला खा सकते हैं. यह खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, जिससे आप ज्यादा खाना खाने से बच जाते हैं. इसके लिए आप बेसन में अजवाइन, नमक, मसाले और पानी डालकर घोल तैयार कर लें. फिर नॉन स्टिक पैन पर थोड़ा बैटर डालें और दोनों तरफ से सेंक लें. 

ये भी पढ़ें- इन 8 लोगों को लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन

Advertisement

2. अंडा-

वजन कम करने वालों के लिए अंडा एक अच्छा ऑप्शन है.  यह प्रोटीन से भरपूर होता है इसलिए लंबे समय तक पेट भरा हुआ रखता है और वजन कम करने में भी मदद करता है. रोज नाश्ते में आप उबले अंडे खा सकते हैं. इसी के साथ अंडे का ऑमलेट या फिर अंडा भुर्जी बनाकर भी खाई जा सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि इसे बनाते समय आप ज्यादा तेल का उपयोग न करें. आप अंडे का सैंडविच या सलाद बनाकर भी ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं.

Advertisement

3. पनीर-

पनीर का सेवन वजन घटाने के लिए बेहद फायदेमंद है इसमें मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट आपका वजन कम करने में सहायता करते हैं. इसे आप पनीर भुर्जी और सैंडविच के रूप में भी खा सकते है. इसी के साथ आप कच्चे पनीर में नमक और काली मिर्च डालकर भी सुबह नाश्ते में खा सकते हैं. इससे न केवल आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी, बल्कि शरीर को एनर्जी भी मिल सकती है.

Advertisement

4. दलिया-

वजन घटाने में दलिया बेहद फायदेमंद होता है इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और फोलेट जैसे पोषक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए इससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ रहता है पाचन शक्ति भी अच्छी होती है इसी के साथ दलिया में खूब सारी सब्जियां मिलाने से इसकी पौष्टिक वैल्यू बढ़ सकती है.

Advertisement

5. इडली सांभर- 

इडली-सांभर खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाईड्रेट और मिनरल्स अधिक मात्रा में होते हैं जो वजन घटाने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इडली को पचाना भी आसान होता है और इसे खाकर लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. सांभर को ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए आप कई तरह की सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hindi vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में गैरमराठी नेता आपस में भिड़ गए | MNS Protest