इन 3 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट काली किशमिश के पानी का सेवन

Soaked Raisins Water Benefits: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली किशमिश को रातभर भिगोकर सुबह इसके पानी का सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Black Raisins Water Benefits: किशमिश का पानी पीने के फायदे.

Soaked Raisins Water Benefits: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन तभी जब आप इसका सेवन सही तरीके से और सही समय पर करते हैं. आज हम बात करेंगे किशमिश की, जिसका इस्तेमाल कई तरह की स्वीट डिशेज में किया जाता है. किशमिश स्वाद में भरपूर होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं. ऐसे में इसका सेवन शरीर से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट काली किशमिश के पानी का सेवन करते हैं  तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन और कैसे करें तैयार.

किशमिश का पानी पीने के फायदे ( Soaked Raisins Water Benefits)

ये भी पढ़ें- Vitamin B12 का भंडार है ये दाल, आज से ही खाना कर दें शुरू, कभी कम नहीं होगा विटामिन बी 12

ग्लोइंग स्किन 

कई लोगों की स्किन बेहद ड्राई और बेजान हो जाती है, इसकी एक वजह हो सकती है शरीर में पोषक तत्वों की कमी. ऐसे लोगों के लिए सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है. काली किशमिश एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, ये शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद कर ब्लड को प्यूरीफाई करने में सहायक होती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर स्किन को अंदर से ग्लोइंग और हेल्दी बनाती है.

Advertisement

कब्ज की समस्या

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से अमूमन लोगों की कब्ज की समस्या हो जाती है. ऐसे में काली किशमिश के पानी का सेवन उनके लिए रामबाण साबित हो सकता है. इसके पानी में घुलनशील फाइबर पाए जाते हैं जो मल को नरम बनाकर आंतों की गतिविधि को बढ़ाता है जिससे कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है.

Advertisement

लो एनर्जी 

कई लोग रात भर सोकर सुबह उठने के बाद भी थकान, एनर्जी की कमी और लो फील करते हैं, ऐसे में इन लोगों के लिए सुबह खाली पेट काली किशमिश के पानी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसमें नेचुरल शुगर पाई जाती है जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देता  है. 

Advertisement

कैसे बनाएं किशमिश का पानी

किशमिश का पानी बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए साफ कांच के जार या कंटेनर में किशमिश रखें. अब इसके ऊपर पानी डालें, सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह से भीग जाएं. जार का ढक्कन अच्छी तरह से बंद करके रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह इस पानी को एक गिलास में छान लें और इसका सेवन कर लें.  

Advertisement

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प