इंडियन क्विज़ीन के फेमस मसालें, इस 7 मसालों के बिना इंडियन व्यंजन हैं अधूरे 

Indian Spices: मसाले और सीज़निंग भारतीय खानों का दिल हैं और लगभग हर भारतीय व्यंजनों में इनकी उपस्थिति होती ही है. इसके अलावा, भारतीय मसाले विभिन्न स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होते हैं जो उन्हें दुनिया के बाकी मसालों से अलग करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Indian Spices: मसाले और सीज़निंग भारतीय खानों का दिल हैं
नई दिल्ली:

Indian Spices: भारतीय व्यंजन मसालों और सीज़निंग के लिए जाने जाते हैं. मसाले और सीज़निंग भारतीय खानों का दिल हैं और लगभग हर भारतीय व्यंजनों में इनकी उपस्थिति होती ही है. हालांकि कुछ मसाले स्पेशल होते हैं, जिनका इस्तेमाल स्पेशल डिश बनाने में या फिर स्पेशल माहौल में किया जाता है. फिर भी लगभग हर रोज भारतीय घरों की रसोई में मसालों का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा, भारतीय मसाले विभिन्न स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होते हैं जो उन्हें दुनिया के बाकी मसालों से अलग करते हैं. यहां हम आपको उन सात मसालों के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय रसोई की शान हैं और जिनके बिना भारतीय व्यंजनों का स्वाद अधूरा है.  

Kid's Nutrition: बच्चों की हड्डियां करनी है मजबूत तो उनकी थाली में परोसे कैल्शियम युक्त ये आहार

भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाले ये 7 मसालें (7 Everyday Indian Spices )

हल्दी

हल्दी लगभग सभी भारतीय करी में इस्तेमाल होने वाला एक प्रमुख मसाला है. यह सब्जियों और खाने को पीला रंग देने के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करता है. हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए भी जानी जाती है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं.

लाल मिर्च पाउडर

लाल मिर्च पाउडर या लाल मिर्च का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में तीखापन लाने के लिए किया जाता है. यह करी को एक लाल रंग भी प्रदान करता है.

जीरा

जीरा इंडियन खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है. वे आम तौर पर पूरे उपयोग किए जाते हैं. सब्जी या दाल का स्वाद बढ़ाना हो तो जीरा का छौंक लगाया जाता है. यही नहीं भुना हुआ पीसा हुआ जीरा चटनी और रायता का स्वाद भी बढ़ाता है. 

सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो ट्राई करें ये 5 इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड एंड ड्रिंक्स, Flu के लक्षण हो जाएंगे गायब

धनिया

सिलेंट्रो पौधे के बीज को धनिया के बीज के रूप में जाना जाता है और भारतीय व्यंजनों में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसका इस्तेमाल न सिर्फ दाल, चटनी को तड़का मारने में बल्कि पीस कर मसाला के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

हरी इलायची

हरी इलायची एक सुगंधित मसाला है जिसका उपयोग भारतीय चाय और विभिन्न शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों को पकाने में किया जाता है. केवल दो इलाइची ही डिश में तेज सुगंध के लिए काफी होते हैं. 

Fast Weight Loss Diet: दही का सेवन तेजी से घटा सकता है कमर और पेट की चर्बी, जानें क्यों है ये वजन घटाने का आसान तरीका

Advertisement

हींग 

हींग बहुत सुगंधित मसाला है जिसे वांछित स्वाद प्राप्त करने के लिए सही अनुपात में उपयोग किया जाना चाहिए. गर्म तेल में डाली गई केवल एक चुटकी हींग डिश में गजब का स्वाद लाती है. 

तेज पत्ता

तेज पत्ता भारतीय करी और सफेद चावल व पुलाव का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है. इसका मसाला के तौर पर पीस कर और सीधा भी सब्जी और चावन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Police सोती रही, रेप का आरोपी एनकाउंटर के बाद अस्पताल से रफूचक्कर! | Firozabad News
Topics mentioned in this article