Sonam Kapoor Delhi House: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ पहली बार अपने दिल्ली वाले घर पहुंची हैं. जहां पर उनका वेलकम बहुत ही रॉयल अंदाज में किया गया. उनके सास-ससुर ने अपने पोते और बहू के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी और इसका सबूत देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों से. घर की डेकोरेशन से लेकर खाने की टेबल तक इतनी सुंदर तरीके से सजाई गई कि देखते ही आपके मुंह से भी वाओ निकल जाएगा. अगर कहा जाए कि सोनम ने अपने घर का लिटिल टूर कराया है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा.
सोनम कपूर ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उनकी फैमिली से लेकर उनके घर के इंटीरियर और डाइनिंग टेबल की तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. फूलों और लाइटिंग से की गई घर की सजावट वाकई देखने लायक है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली में हमारे प्यारे वायु का स्वागत करते हुए …'. इसके साथ उन्होंने उन लोगों को भी थैंक्स कहां जिन्होंने घर को इतना सुंदर सजाया.
नारियल के तेल में ये दो चीजें मिलाकर बनाएं नेचुरल हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में काले हो जाएंगे सफेद बाल
यहां देखें पोस्ट
सोनम के घर पर सजी हुई डाइनिंग टेबल की बात करें तो इसमें आपको गर्मी से राहत दिलाने वाला नारियल पानी देखने को मिल जाएगा. आखिर में उन्होंने मिठाई के बॉक्स की एक तस्वीर शेयर की जिसमें टेस्टी और मुंह में पानी ला देने वाले लड्डू दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से सोनम ने इनकी तारीफ करी है उससे जाहिर है कि ये खाने में भी बेहद ही टेस्टी होंगे.
बढ़े हुए वजन को तेजी से कम करेगा ये सुपरफूड, जानें हेल्दी स्नैक बनाने की रेसिपी
अब अगर ये पोस्ट देखकर आपका भी मन लड्डू खाने का कर गया है तो हम आपको बताएंगे घर पर टेस्टी लड्डू बनाने की रेसिपी. ये बनाने में जितने आसान हैं खाने में उतने ही टेस्टी हैं. आप इस बार धनिया के लड्डू ट्राई करें. ये आमतौर पर प्रसाद के तौर पर बनाएं जाते हैं लेकिन यकीन मानिए ये बहुत टेस्टी होते हैं और इनको खाने के बाद आप शायद कोई दूसरे लड्डू खाने की सोचे भी नहीं. धनिया के लड्डू बनाने की आसान रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.