Soaked Dates Eating Benefits in Hindi: छुहारा को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सूखे छुहारे को कई तरह की डिशेज में डाला जाता है. इतना ही नहीं इससे कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती हैं. आपको बता दें कि कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे माइक्रोन्यूट्रीएंट्स, आयरन, पोटैशियम, विटामिन बी6, फॉस्फोरस से भरपूर छुहारा हड्डी और दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप भिगे हुए छुहारे का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं खाली पेट छुहारा खाने के फायदे.
खाली पेट भीगे छुहारा खाने के फायदे- Soaked Dates Eating On Empty Stomach:
1. पाचन-
खाली पेट भीगे छुहारा खाने से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. छुहारे में पाए जाने वाले गुण आपके पाचन को बेहतर बनाने और मल त्याग को आसान करने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- Diwali Sweet 2023: समय की है कमी तो इस दिवाली जरूर ट्राई करें ये 3 क्विक और टेस्टी रेसिपीज
2. मोटापा-
खाली पेट भीगे छुहारे खाने से मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने और वजन को घटाने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं इससे शरीर को इंस्टेंट एनर्जी भी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Weight Loss: जिम-डाइट के बिना इन फूड कॉम्बो के साथ वजन को तेजी से कम करें...
3. डायबिटीज-
भीगे छुहारे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स का लेवल काफी हम होता है. जिस कारण इसको खाने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. बालों-
खाली पेट भीगे छुहारे के सेवन से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल भी तेजी से बढ़ते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए भीगे छुहारे का सेवन फायदेमंद माना जाता है.
5. दिल-
दिल के मरीजों को कई चीजें खाने की मनाही होती है. अगर आप अपने हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप खाली पेट सुबह भीगे छुहारे का सेवन कर सकते हैं.
6. आयरन-
अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आपके लिए छुहारे का सेवन फायदेमंद हो सकता है. छुहारे में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. दूध में भीगे छुहारे का सेवन करने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)