Soaked Cashew In Milk: काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. काजू को कई डिशेज में गार्निशिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. काजू में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि काजू में फाइबर, मैग्नीशियम, मैंगनीज, प्रोटीन, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, कॉपर, विटामिन के, विटामिन बी6 और थायमिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि काजू को दूध में भिगोकर खाने से आपकी सेहत को कई चमत्कारिक लाभ मिल सकते हैं. दूध में भीगे काजू खाने से इम्यूनिटी और हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.
दूध में भीगे काजू खाने के फायदे- Cashew Soaked In Milk Overnight Benefits In Hindi:
1. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए-
दूध में भीगे काजू का रोजाना सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि काजू में विटामिन्स, मिनरल्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- किचन में मौजूद इस मसाले से बनी चाय का करें सेवन, 1 हफ्ते में गायब हो जाएगा लटका हुआ पेट
2. वजन बढ़ाने के लिए-
अगर आप दुबले-पतले हैं और वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए दूध में भीगे काजू का सेवन फायदेमंद हो सकता है. काजू और फुल फैट दूध में कैलोरी और हेल्दी फैट होता है, जो वजन को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Walnut oil: डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन की समस्या कुछ ही दिनों में हो जाएगी खत्म, बस अखरोट तेल का ऐसे करें इस्तेमाल
3. हेल्दी स्किन के लिए-
हेल्दी और सुंदर स्किन भला किसे पसंद नहीं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि डाइट में काजू को शामिल कर स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. काजू में एंटीऑक्सीडेंट्स काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. रोजाना दूध में भीगे काजू खाने से फ्री रेडिकल्स को दूर करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
4. कब्ज की समस्या के लिए-
कब्ज आज के समय की एक ऐसी समस्या है जिससे हर दिन दो-चार होना पड़ता है. खान-पान में जरा सी लापरवाही कब्ज की समस्या को बढ़ा सकती है. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना दूध में भीगे काजू का सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)