आज क्या बनाऊं: इस सिंपल टिप्स से झटपट बनाएं भरवां लाल मिर्च का स्वादिष्ट अचार, नोट करें रेसिपी

Stuffed Red Chilli Pickle: भरवां लाल मिर्च के अचार को आप पराठे-पूड़ी और रोटी के साथ पेयर कर सकते हैं. ये किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने में मददगार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stuffed Red Chilli Pickle: कैसे बनाएं भरवां लाल मिर्च का अचार.

Bharwa Lal Mirch Achar Recipe: अचार किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. भारत में आपको अचार की अनगिनत वैराइटी मिल जाएंगी. अगर आप भी मिर्च खाने के शौकीन हैं तो लाल मिर्च के अचार को ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि भरवां लाल मिर्च का अचार उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में खूब बनाया जाता है. हर मौसम के अपने अचार हैं जैसे की सर्दी के मौसम में गाजर-मूली और मिर्च का अचार (Lal Mirch Achar) खूब पसंद किया जाता है, तो वहीं गर्मियों के दिनों में आम का अचार बनाया जाता है. भरवां लाल मिर्च का अचार सर्दी खत्म होते और गर्मी शुरू होने से पहले बनाया जाता है. अगर आप भी स्पाइसी और टैंगी अचार खाना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. बस आपको कुछ चीजों की आवश्यकता है जिनकी मदद से आप घर पर मार्केट जैसा लाल मिर्च का अचार बना सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कैसे बनाएं भरवां लाल मिर्च का अचार.

कैसे बनाएं भरवां लाल मिर्च का अचार- How To Make Stuffed Red Chilli Pickle:

सामग्री-

  • लाल मिर्च
  • नमक
  • सौंफ
  • सरसों पाउडर
  • नींबू का रस
  • हल्दी
  • कलौंजी
  • मेथी दाना
  • हींग
  • तेल
  • सिरका

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मीठा खाना करते हैं पसंद तो एक बार जरूर ट्राई करें नारियल के स्वादिष्ट लड्डू, नोट करें रेसिपी

विधि-

लाल मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आप उतनी मिर्च लें जितना आपको अचार बनाना है. मिर्च को धो कर पोछ लें और लम्बाई में काट लें. नमक, सौंफ, सरसों, हल्दी, कलौंजी, मेथी और हींग को एक साथ मिला लें. इसमें सिरका, नींबू का रस और तेल मिलाएं. मिर्च में तैयार किया हुआ मिश्रण भरें और इसके बाद इन मिर्चों को एक जार में भर दें. अब इस पर बचा हुआ नींबू का रस डालें. इस जार को 3-4 दिन के लिए रख दें. फिर इस जार में गर्म तेल को ठंडा कर डालें. अचार बनकर तैयार है. बस इसे आपको एयर टाइट डब्बे में रखना है जिससे ये खराब न हो. इसे आप एक साल तक स्टोर करके रख सकते हैं. 

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली भगदड़ हादसे के वो 5 अनसुलझे सवाल जो अभी भी कर रहे परेशान