Shahi Toast Recipe: त्योहारों के मौसम में बनाना चाहते हैं ईजी और इंस्टेंट स्वीट्स, तो महज 5 मिनटों में बनाकर तैयार करें ये शाही टोस्ट, नोट कर लें रेसिपी

Shahi Toast Recipe: मीठा खाने का है मन तो झटपट 5 मिनट में बनाएं शाही टोस्ट. यहां है आसान रेसिपी जिसे मशहूर सेलिब्रिटी शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Shahi Toast Recipe: शाही टोस्ट की झटपट रेसिपी.

Shahi Toast Recipe: त्योहारों का मौसम आ रहा है, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस और फिर दिवाली. त्योहार बिन मिठाइयों के अधूरे हैं. इन त्योहारों पर अगर आप मार्केट से स्वीट्स (Sweets)  नहीं लाना चाहते तो घर पर भी फटाफट से अपने हाथों से मिठाई बना कर तैयार कर सकते हैं. मार्केट की मिठाइयों में मिलावट का भी डर होता है, ऐसे में घर पर बनी मिठाइयां अधिक हेल्दी भी होती हैं. मशहूर सेलिब्रिटी शेफ पंकज भदौरिया ने हाल में शाही टोस्ट (Sahi Toast Easy Recipe) बनाने की ईजी रेसिपी शेयर की है, जिसे महज 5 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है. तो आइए इस ईजी रेसिपी को बनाने का तरीका जान लेते हैं.

शेफ पंकज भदौरिया ने इस ईजी रेसिपी को महज पांच मिनट में बनाकर तैयार किया है. आप भी उनकी इस खास रेसिपी को ट्राई करना चाहते तो उनकी रेसिपी हम यहां आपके लिए शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Healthy Salad: डाइट में शामिल करें ये कलरफुल सलाद, दूर हो जाएगी बढ़ते वजन की चिंता, नोट कर लें एक्सपर्ट की बताई ये रेसिपी

Advertisement

शाही टोस्ट रेसिपी- (Shahi Toast Recipe)

सामग्री-

  • चीनी- एक कप
  • ब्रेड- 4 स्लाइस
  • नारियल का बुरादा- एक कप
Advertisement

ये भी पढ़ें- Long Hair Care: कमर तक चाहते हैं लंबे बाल तो आज से शुरू कर दें इन 3 चीजों को खाना

Advertisement

शाही टोस्ट बनाने का तरीका- (How to make Shahi Toast)

शाही टोस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कप चीनी के साथ एक कप पानी को पैन में डालकर गैस पर चढ़ाएं. इसकी चाशनी तैयार कर लें. अब ब्रेड के टुकड़ों को चार भागों में काट कर इन्हें फ्राई कर लें. गर्म तेल में डीप फ्राई करते हुए आपको इन्हें ब्राउन और क्रिस्पी कर लेना है. अब इन ब्रेड के टोस्ट्स को तेल से निकाल कर चाशनी में डूबा दें. फिर चाशनी से निकाल कर इन टोस्ट्स को नारियल के बुरादे में लपेटे और प्लेट में सर्व करें. ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress