Sabja Seeds Benefits: वजन ही नहीं पीसीओडी को भी कंट्रोल करने में मददगार हैं सब्जा सीड्स, जानें अन्य फायदे

Benefits Of Sabja Seeds: तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधी के रूप में किया जाता है. तुलसी की पत्ती, जड़ और बीज सभी गुणों से भरे हैं. तुलसी के बीजों को सब्‍जा बीज के नाम से जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sabja Seeds: सब्जा सीड्स को कई स्वास्थ्य समस्याओं में मददगार माना जाता है.

Sabja Seeds Health Benefits: तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधी के रूप में किया जाता है. तुलसी की पत्ती, जड़ और बीज सभी गुणों से भरे हैं. तुलसी के बीजों को सब्‍जा बीज के नाम से जाना जाता है. सब्जा सीड्स को कई स्वास्थ्य समस्याओं में मददगार माना जाता है. आपको बता दें कि सब्‍जा सीड्स में प्रोटीन, फाइबर, व‍िटाम‍िन ए, व‍िटाम‍िन के, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन, फैटी एसिड्स, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कॉर्ब्स जैसे तत्‍व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. इनको आप कई चीजों में मिलाकर खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सब्‍जा सीड्स से मिलने वाले लाभ.

सब्जा सीड्स से होने वाले फायदे- Sabja Beej Ke Fayde:

1. कब्‍ज)

कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान तो सब्जा सीड्स का करें सेवन. रोजाना सुबह गुनगुने पानी के साथ सब्जा सीड्स का सेवन कर पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. 

Weight Loss: फ्रूट्स का ऐसे करें सेवन तेजी से घटेगा वेट, मिलेगा परफेक्ट शेप

2. हड्डियों)

हड्डियों को मजबूत बनाने और मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए आप सब्जा सीड्स का सेवन कर सकते हैं. इसमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है जो हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

Javitri Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है जावित्रि, यहां जानें अद्भुत फायदे

3. पीसीओडी)

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे ज्यादा महिलाओं में पीसीओडी की समस्‍या देखी जा रही है. इस समस्या से राहत पाने के लिए आप रात में सब्जा सीड्स को भिगोकर रख दें और अगली सुबह गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करें. इससे हार्मोन्स की समस्याओं में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. वजन घटाने)

सब्जा सीड्स को मोटापे के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो रात में इसे भिगो दे और अगली सुबह एक गिलास गर्म पानी और नींबू के रस के साथ इसका सेवन करें. इससे भूख को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

Garlic For Health: लहसुन खाने के फायदे और नुकसान जान हैरान हो जाएंगे आप...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका