भारत में पसंद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड में से एक है चाट और बताशे जिसे शायद ही कोई ऐसा हो जो खाना पसंद न करता हो. सड़कों के किनारे लगे ये ठेले देखते ही आपके मुंह में पानी आना लाजमी है. बता दें कि ऐसा ही कुछ हुआ टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा रुबीना दिलैक के साथ. रुबीना दिलैक ने भी जमकर स्ट्रीट फूड के मजे लिए और इस खाने को एंज्वाय करते एक रील इंस्टाग्राम पर शेयर की.
बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें वो अपनी पति और कुछ दोस्तों के साथ स्ट्रीट फूड के मजे लेती दिखीं. इस रील में आप देख सकते हैं कि वो पहले चाट, बताशे खा रही हैं उसके बाद उन्होंने बर्गर भी खाया. उनकी प्लेट देखकर हमारे मुंह में तो पानी आ गया. इस रील को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, हमारे बचपन की कहानी...हमारा स्वाद मुंह जुबांनी...इस रील के साथ उन्होंने वायरल गाना हमें प्यार हुआ था लगाया साथ ही उस जगह की लोकेशन भी डाली जहां पर उन्होंने इस खाने के मजे लिए. उनको देखकर साफ जाहिर है कि उन्होंने इस फूड को जमकर एंज्वॉय किया है.
यहां देखें वीडियो:
अगर रूबीना को देखकर भी आपका मन गोलगप्पे खाने का हो गया है तो आपकी इस क्रेविंग को खत्म करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इसकी एक आसान सी रेसिपी. जिससे आप घर पर ही पानी पूरी बनाएं और इसके मजे लें.
Golgappa Water Recipe: मार्केट जैसा गोलगप्पे का खट्टा-मीठा पानी बनाने के लिए ट्राई करें ये रेसिपी
वहीं अगर आप इस बार कुछ अलग तरह की चाट ट्राई करना चाहते हैं तो इस बार आप घर पर बनाइए स्वीट कॉर्न चाट. इसे बनाना बेहद आसान है ये खाने में टेस्टी और हेल्थ के लिए भी फायदमेंद होती है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
इसके अलावा आपके लिए लेकर आए हैं चाट की एक खास रेसिपी. इसकी खास बात यह है कि यह महज 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.