सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों में होती हैं ये खास आदतें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लेफ्ट दिमाग शरीर के राइट पार्ट को और राइट दिमाग शरीर के लेफ्ट पार्ट को कंट्रोल करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों में क्या खास आदतें होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Right Handed People: सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों में होती हैं ये खास आदतें.

लेफ्ट ब्रेन शरीर के राइट भाग को और राइट ब्रेन शरीर के लेफ्ट भाग को कंट्रोल करता है. जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें, ब्रेन का लेफ्ट हिस्सा मुख्य रूप से लैंग्वेज, लॉजिक और एनालिटिकल थिंकिंग को समझने की क्षमता रखता है, जबकि राइट हिस्सा रीजनिंग, क्रिएटिविटी और इमोशनल प्रोसेसिंग से जुड़ा होता है. ऐसे में जो व्यक्ति सीधे हाथ से लिखता हैं, तो उसमें बहुत विशेषता होती है.

सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों में होती हैं ये खास आदतें (People who write with their right hand have these special habits)

डॉक्टर अजय चौधरी ने बताया, 75%  जनसंख्या का लेफ्ट ब्रेन डोमिनेंट होती हैं, यानी उनका लेफ्ट ब्रेन अधिक एक्टिव होता है. वहीं जिन लोगों को डोमिनेंट लेफ्ट ब्रेन होता है, वह सीधे हाथ से लिखते हैं और सीधे हाथ से लिखने वालों की कई खासियत होती है. जैसे लैंग्वेज, लॉजिक और एनालिटिकल थिंकिंग उनकी अच्छी होती है. इसी के साथ उल्टे हाथ की तुलना में सीधे हाथ वालों की राइटिंग ज्यादा सुंदर होती है.

ये भी पढ़ें- त्वचा पाचन बुखार और डायबिटीज से निजात दिलाने में मददगार है मधुमालती

राइट ब्रेन डोमिनेंट वाले लोगों का ऐसे काम करता है दिमाग  

डॉक्टर ने बताया कि जो लोग, राइट ब्रेन डोमिनेंट के होते हैं, वह उल्टे हाथ से लिखते हैं और उल्टे हाथ से लिखने वालों की भी कई खासियत है. उन्होंने कहा, ऐसे लोग रीजनिंग, क्रिएटिविटी और इमोशनल से जुड़ी चीजों को अच्छे से समझ सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा, अगर राइट ब्रेन में कोई ट्यूमर हो गया या बीमारी हो गई, तो उसमें अंदर , क्रिएटिव चीजों को सोचने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे व्यक्ति का सबसे पहले ड्रेसिंग सेंस खत्म हो जाता है. जैसे व्यक्ति शर्ट को सही से नहीं पहन पाता है, यहां तक वह घर के अंदर बाथरूम- किचन तक का रास्ता भूल जाते हैं. जैसे अगर उन्हें रात को बाथरूम जाना हो, तो वह बाथरूम न जाकर कहीं और चले जाएंगे.  यही नहीं ऐसे व्यक्ति अपने घर का एड्रेस भी भूल जाते हैं.

Advertisement

Watch Video : Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प