रिया कपूर ने गोआ में लिए सीफूड के मजे, देखिए उन्होंने क्या खाया

रिया कपूर ने गोवा में सी फूड के मजे लिए, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रिया कपूर सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजें शेयर करती रहती हैं.
Photo Credit: Instagram/rheakapoo

रिया कपूर गोवा में अच्छा समय बिता रही हैं. उनके साथ उनके पति करण बुलानी, बहन सोनम कपूर, आनंद आहूजा और नन्हें वायु भी थे. बता दें कि हम हमेशा ही उन पर नजर बनाएं रखते हैं क्योंकि उनका कोई भी वेकेशन गैस्ट्रोनॉमिकल रोमांच के बिना अधूरा रहता है. इस बार भी उन्होंने हमें निराश नहीं किया. रिया कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की जिसमें एक वीडियो भी था. इस वीडियो में खानें की झलकियां भी शेयर की क्या आप भी सोच रहे हैं कि मेनू में क्या था? वो गोवा में है, तो वह सी फूड का लुत्फ़ कैसे नहीं उठाती? शुरुआती फ्रेम में रिया की प्लेट में चावल के ऊपर कुछ झींगा करी डाली हुई दिखाई देती है, जिसे स्वादिष्ट मछली करी के साइड में रखा गया था. मेनू में एक वेजिटेरियन ऑप्शन भी था - वो थी सिंपल भिंडी की सब्जी. हमने एक वीडियो में फ्रेश फिश को फ्राई करने की झलक भी दिखाई दी.

ये भी पढ़ें: दीवाली के खास मौके पर बनाएं सूरन के कबाब, खाने में स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान

यदि आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि रिया कपूर और उनकी बहन सोनम कपूर का दिल घर के बने खाने के लिए तरसता है. इससे पहले, सोनम ने खुलासा किया था कि रिया ने उन्हें टेस्टी इंडियन लंच खिलाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया कपूर एक बेहतरीन शेफ हैं. सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसे हम देखकर लोटपोट हो गए थे. स्निपेट में, हम देसी खाने से भरे डब्बा देख सकते थे. मेनू में, आलू की रसेदार सब्जी थी जिसके ऊपर कसूरी मेथी डाली गई थी जो स्वादिष्ट लग रही थी. रिया ने अपनी बहन के लिए पालक की सब्जी के साथ-साथ मसालेदार मटन करी भी बनाई. इन सुपर स्वादिष्ट ग्रेवी को पुलाव और कई प्रकार के थेपले और चपातियों के साथ जोड़ा गया था. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Blast मीडिया ट्रायल पर बोला Maulana Rashidi, Sucherita ने लगा दी क्लास | Red Fort Blast Update
Topics mentioned in this article