KurKuri Bhindi: बिना तेल के बनाए एकदम कुरकुरी भिंडी, नोट करें शेफ कुणाल की ये यूनिक रेसिपी 

इवनिंग स्नैक्स के तौर पर भी हमें ऐसी चीजें खानी चाहिए जो लेस ऑयली हों. मशहूर शेफ कुणाल कपूर हेल्दी इटिंग पर जोर देते हैं. शेफ कुणाल ने हाल में नो ऑयल इवनिंग स्नैक्स की एक बेहतरीन रेसिपी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस तरह बनाएं बिना तेल के क्रिस्पी भिंडी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिना तेल के बनेंगी क्रिस्पी भिंडी.
स्वाद में लजीज और बनाने में आसान.
शेफ कुनाल कपूर ने शेयर की रेसिपी.

शाम की चाय के साथ कुछ न कुछ कुरकुरा यानी क्रिस्पी खाने का मन करता है. इवनिंग स्नैक्स के तौर पर चिप्स, फ्राइज या पकौड़े आदि खाना सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता. अधिक तली भुनी चीजें पाचन के साथ ही आपकी इम्यूनिटी को भी कमजोर बनाती हैं. ऐसे में इवनिंग स्नैक्स के तौर पर भी हमें ऐसी चीजें खानी चाहिए जो लेस ऑयली हों. मशहूर शेफ कुणाल कपूर हेल्दी इटिंग पर जोर देते हैं. शेफ कुणाल ने हाल में नो ऑयल इवनिंग स्नैक्स की एक बेहतरीन रेसिपी शेयर की है. शेफ कुणाल ने बिना तेल के कुरकुरी भिंडी की रेसिपी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.

Aam Panne Recipe: तेज गर्मी में लू से बचने के लिए जरूर पिएं आम का पना, शरीर में घोल देगा ठंडक, ये रही रेसिपी

शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुरकुरी भिंडी बनाने की रेसिपी शेयर की है. खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए उन्होंने तेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया.

Advertisement

Chaitra Navratri Recipes: चैत्र नवरात्रि व्रत में बनाएं ये रेसिपी थाली का स्वाद बढ़ाने के साथ वजन घटाने में भी असरदार

Advertisement

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

कुरकुरी भिंडी के लिए सामग्री

  • भिंडी- 500 ग्राम
  • नमक- स्वादानुसार
  • चाट मसाला- आधा चम्मच
  • कूटी हुई लाल मिर्च- आधा चम्मच

Achari aloo tikka: इस तरह बनाएं एकदम चटपटा अचारी आलू टिक्का, शेफ पंकज की ये रेसिपी जीत लेगी दिल

Advertisement

कुरकुरी भिंडी बनाने का तरीका

  • सबसे पहले भिंडी को धोकर साफ कर लें और फिर उन्हें अच्छे से सुखा लें.
  • अब भिंडी के सिरों को काट लें. इसे बीच से लंबाई में तोड़कर बीज निकाल दें. इसे और लम्बाई में काट लें. सभी भिंडियों को इस तरह से काट कर तैयार कर लें.
  • अब इसे टिशू पेपर में रखकर एक ट्रे पर फैला दें. भिंडी के ऊपर चुटकी से नमक छिड़कें.
  • अब इसे ओवेन में 3-4 मिनट के लिए पकाएं.
  • ओवेन से बाहर निकाल कर इसे एक बाउस में ट्रांसफर कर लें.
  • अब भिंडी पर चाट मसाला और कूटी हुई लाल मिर्च छिड़कें.
  • आपकी कुरकुरी भिंडी तैयार हैं, आप इसे शाम की चाय या रात की डिनर में भी खा सकते हैं.
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है