हेल्दी समझकर आप भी तो कहीं नकली और मिलावटी गुड़ नहीं खा रहे हैं, जानिए कैसे करें असले गुड़ की पहचान

Gud Asli Ya Nakli Kaie Pehchane: अगर आप भी गुड़ को हेल्दी समझकर खा रहे हैं तो यहां पर जान लीजिए कि आपका गुड़ असली है या नकली. नकली गुड़ खाकर सेहत को पहुंच सकता है नुकसान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असली और नकली गुड़ की पहचान कैसे करें.

Real Vs Fake Jaggery: सर्दियों में गुड़ का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. वहीं गुड़ का सेवन चीनी की तुलना में कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जिस गुड़ को हेल्दी समझकर खा रहे हैं वो असली है या नकली आप इसकी पहचान कैसे करेंगे. आज के समय में आपको बाजार में अलग-अलग तरह के गुड़ मिल जाएंगें. जिसे आप हेल्दी समझकर घर लेकर आते हैं. लेकिन कई लोग ज्यादा मुनाफे के चक्कर में मिलावटी गुड़ बनाकर बेचते हैं जो आपकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं आप बाजार से खरीदने वाले गुड़ की पहचान कैसे कर सकते हैं. 

गुड़ में मिलावट है कैसे करें पहचान 

ये भी पढ़ें: काला अंडा या सफेद अंडा किसमें है ज्यादा प्रोटीन, जानें एक दिन में कितना Egg खाएं

फायर टेस्ट 

गुड़ में मिलावट की गई है या नहीं इसके लिए आप फायर यानि की आग वाला टेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वो गुड़ का एक पीस लेना है. अब गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें गुड़ के पीस को डालकर गर्म होने दें अब जैसे ही गुड़ गर्म होगा वो पिघलने लगेगा. अगर पिघलते गुड़ से एक सोंधी सी कैरेमल जैसी खुशबु आ रही है तो ये असली है. अगर गुड़ नकली होगा तो उसमें से चटकने की आवाज आएगी.

पीसकर देखें

गुड़ असली है या नकली ये देखने के लिए आप उसे पीसकर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको गुड़ को लेकर अच्छे से चूर कर लेना है. अगर गुड़ में कुछ क्रिस्टल नजर आ रहे हैं तो गपड़ मिलावटी है. जबकि असली गुड़ एकदम चिपका और सुनहरे रंग का नजर आएगा.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh