Sweets For Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर 30 मिनट से भी कम समय में बनाएं ये 5 स्वीट रेसिपीज

Special Sweets For Rakshabandhan: रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है. चारों ओर रक्षाबंधन 2022 की तैयारी अभी से नजर आने लगी हैं. भारत में त्योहार का मतलब ढेर सारा मीठा और स्वादिष्ट पकवान.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rakshabandhan 2022: इस रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार में मिठास घोलने के लिए आप इन क्विक स्वीट रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

Special Sweets For Rakshabandhan: रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है. चारों ओर रक्षाबंधन  2022 की तैयारी अभी से नजर आने लगी हैं. भारत में त्योहार का मतलब ढेर सारा मीठा और स्वादिष्ट पकवान. सावन के महीने में कई त्योहार आते हैं और घरों में कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती हैं. इस रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार में मिठास घोलने के लिए आप इन क्विक स्वीट रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन रेसिपीज को 30 मिनट से भी कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. तो चलिए क्यों न इस रक्षाबंधन मार्केट की जगह घर पर ही कुछ क्विक और टेस्टी स्वीट को करें ट्राई.

रक्षाबंधन पर बनाएं ये स्पेशल स्वीट रेसिपीज- 5 Easiest Desserts That You Can Make Within 30 Minutes On Rakshabandhan:

1. गुलाब जामुन-

गुलाब जामुन एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है जिसे त्योहार से लेकर शादी, पार्टी या अन्य किसी भी खास मौके पर बनाया जाता है. इस रक्षाबंधन पर आप इन गुलाब जामुन को ट्राई करें. इस गुलाब जामुन की रेसिपी को आप घर पर सिर्फ 30 मिनट में तैयार कर सकते हैं. 

गुलाब जामुन की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

Vitamin A Deficiency: विटामिन ए की कमी पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें इसकी की पूर्ति

Advertisement

2. संदेश-

संदेश बंगाल की पॉपुलर मिठाई है, यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. संदेश को मीठे पनीर, इलायची और केसर का स्वाद देकर बनाया जाता है. 

Advertisement

संदेश की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. पायसम-

पायसम एक प्रसिद्ध साउथ इंडियन डिश है, जो अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि भारत में हर जगह मिलती है. पायसम डिश को आप घर पर आसानी से ड्राई फ्रूट्स मिलाकर बना सकते हैं. 

Advertisement

Monsoon Skin Care Mistakes: मानसून में स्किन हो जाती है चिपचिपी और ऑयली तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां...

Advertisement

पायसम की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

4. काजू रोल्स विद डेट्स-

काजू से कई तरह की मिठाईयां बनाएं जाती हैं. काजू की बर्फी का स्वाद तो आपने कितनी बार चखा होगा लेकिन अबकी बार काजू रोल्स भी ट्राई करें. 

काजू रोल्स विद डेट्स की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

5. बादाम का हलवा-

बादाम का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. इसमें बादाम को ​छीलकर उसका पेस्ट बनाकर घी में भूना जाता है. रक्षाबंधन पर आप इस रॉयल डिजर्ट को बना सकते हैं.  

Desi Ghee Benefits And Side Effects: देसी घी खाने के हैरान करने वाले फायदे और नुकसान

बादाम हलवा की पूरी रेसिपी के लिए यहां पर क्लिक करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध