सर्दियों की रात में एक चम्मच घी खाकर सोने से क्या होगा? जानें इससे क्या फायदे मिलेंगे

Desi Ghee Khane Ke Fayde: अगर आप भी देसी घी को घी और रोटी में ही लगाकर खाते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि रात में सोने से पहले दूध या फिर गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच देसी घी मिलाकर पीना आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रात को एक चम्मच देसी घी खाने के फायदे.

Raat ko Desi Ghee Khane ke Fayde: आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसकी वजह से वो अपनी सेहत को इग्नोर कर देते हैं. लोगों का अमूमन समय अलग-अलग तरह के गैजेट के साथ बीतता है. मोबाइल, टीवी, कम्पयूटर जैसी चीजों में हर समय लगे रहना आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालता है. आपको बता दें कि ज्यादा स्क्रीन टाइम, स्ट्रेस की वजह से रातों को देर से सोने की आदत आपके शरीर को अंदर से कमजोर बना देती है. अगर आप भी रात में जल्दी नहीं सो पाते हैं और करवटें बदलते रहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा देसी नुस्खा लेकर आए हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करेगा ही. इसके साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने में भी ये मदद कर सकता है. 

हम बात कर रहे हैं देसी घी की. जिसे सुपरफूड भी कहा जाता है. भारतीय रसोई में इसका इस्तेमाल खूब होता है. सब्जी, दाल में डालकर खाना हो या फिर घी चुपड़ी रोटी खाना ये स्वाद को बढ़ाता है और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आयुर्वेद भी इसे एक बेहतरीन औषधि मानता है. अगर आप सर्दियों को रात में सोने से पहले सिर्फ 1 चम्मच देसी घी का सेवन करते हैं तो ये आपकी नींद को बेहतर बनाने से लेकर पाचन तक कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं रात में घी खाकर सोने के फायदे.

हर रोज देसी घी खाने के फायदे ( Desi Ghee Benefits)

ये भी पढ़ें: करी पत्ते में कौन सा विटामिन पाया जाता है? क्या है इसको खाने के फायदे

अच्छी नींद 

देसी घी में हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, जो ब्रेन को शांत कर नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करने में भी मदद करता है. रात को सोने से पहले एक चम्मच देसी घी का सेवन स्ट्रेस को कम करने और माइंड को रिलैक्स करने में मदद करता है. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिनकी रात में बार-बार नींद टूटती है.

पाचन शक्ति 

रात को देसी घी खाकर सोने से पाचन शक्ति मजबूत होती है, जिसकी वजह से ये खाने को अच्छे से पकाने में मदद करता है. इसका सेवन कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद करने के साथ ही पेट को हल्का रखने में मदद करता है. जिन लोगों को एसिडिटी या पेट भारी लगने की समस्या है, उनके लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

ग्लोइंग स्किन

देसी घी का सेवन आपकी स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है. सोने से पहले 1 चम्मच देसी घी का सेवन शरीर को कई पोषक तत्व देता है. जो स्किन को अंदर से नम बनाने, रूखापन कम करने में मदद करता है.

याद्दाश्त को तेज बनाए

घी का सेवन ब्रेन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें ओमेगा फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो ब्रेन सेल्स को पोषण देते हैं. इसका रोज रात में सेवन याददाश्त को बेहतर बनाने और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

Advertisement

ऐसे करें सेवन

देसी घी को आप कई तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप एक गिलास गुनगुने दूध में हल्के मीठे के साथ एक चम्मच देसी घी मिलाकर इसको पी सकते हैं. 

आप गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी को मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं. 

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खांसी या फिर हेल्थ से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, तो घी का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'Congress अंदरूनी वजह से कमजोर'..पार्टी नेता Mohammed Moquim के Rahul Gandhi और Kharge पर सवाल