मुंबई आकर क्‍या खाती हैं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा, वड़ा पाव या गोलगप्पे नहीं इस चीज की होती है क्रेविंग...

इस दौरान जब वह मुंबई पहुंची तो एक बार फिर अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड को खाने से खुद को रोक नहीं पाईं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रीति का वह फेवरेट फूड क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

हम चाहे दुनिया घूम लें लेकिन उस जगह को कभी नहीं भूल पाते जहां हमारा बचपन बीता है या जिंदगी का अधिकतर समय जहां बिताया है. जब भी हम उन गलियों से गुजरते हैं तो वहां कि यादें और खुशबू हमें पुराने दिनों की याद दिलाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी जब वह हाल में मुंबई वापस लौटीं. बीते कई सालों ने लॉस एंजिल्स में रह रहीं प्रीति हाल में भारत आईं. इस दौरान जब वह मुंबई पहुंची तो एक बार फिर अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड को खाने से खुद को रोक नहीं पाईं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रीति का वह फेवरेट फूड क्या है?

प्रीति जिंटा ने हाल में ये तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. तस्वीर में वे लजीज दही पुरी का मजा लेती नजर आ रही हैं. तस्वीर को देख लग रहा है कि वह कार में बैठकर अपना फेवरेट दही पुरी एन्जॉय कर रही हैं. तस्वीर को कैप्शन देते हुए प्रीति ने लिखा, 'वापस उतरने के बाद सबसे पहला स्टॉप'.

Advertisement

खाने के हैं शौक़ीन और फ्रेंड्स के साथ मारना है चिल तो दिल्ली के ये 6 रेस्टोरेंट्स और कैफे हैं एकदम बेस्ट

Advertisement

क्या है दही पुरी

दही पुरी एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे पुरी या गोलगप्पे के साथ ही बनाया जाता है. इस डिश में ताजा दही, आलू और चना, इमली और पुदीने की चटनी डाली जाती है जिसे कुरकुरे सेव से गार्निश किया जाता है.

Advertisement
Advertisement

चूल्हा जलाते हुए शेयर की थी तस्वीर

यह पहली बार नहीं है जब हमने प्रीति जिंटा के फूडी साइड को देखा है. हाल ही में, वह हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास जुब्बल में अपने होम टाउन में थी, जहां उन्होंने नेचर को करीब से जिया और कस्बे में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने चूल्हे पर खाना बनाते हुए तस्वीर पोस्ट की.

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article