लटकती तोंद को करना है अंदर तो इस हरी पत्ती की चाय का करें सेवन, जानें अन्य लाभ

Drumstick Tea For Weight Loss: सहजन की पत्तियों से बनी चाय के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
D

Sahjan Ki Chai Ke Fayde: सहजन एक प्रकार की फली है, जिसको सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है. सहजन को ड्रमस्टिक या मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है. भारत मोरिंगा का सबसे बड़ा उत्पादक है. सहजन की फलियों के साथ इसके पत्ते और फूल का भी इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है. सहजन की फली के अलावा इसके पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. सहजन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें प्रोटीन, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. सहजन की पत्तियों से बनी चाय के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं सुबह इस चाय का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सहजन की पत्तियों से होने वाले लाभ. 

सहजन की पत्ती के फायदे- (Moringa Leaves Tea Benefits)

1. मोटापा-

मोटापा कम करने के लिए आप सहजन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें क्लोरोजेनिक एसिड और एंटी-ओबेसिटी गुण मौजूद होते हैं, जो बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. आप वजन को घटाने के लिए सहजन की पत्ती की चाय का सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने ही नहीं, शरीर को इन समस्याओं से भी बचाने में मददगार है ये ड्राई फ्रूट्स, जानें किसे खाना चाहिए 

Advertisement

2. पेट के लिए-

सहजन की पत्तियों में एंटी-अल्सर गुण मौजूद होते हैं, जिस कारण इसके सेवन से अल्सर के जोखिम से बचाव हो सकता है. पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आप इसकी चाय का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

3. हड्डियों-

सहजन को कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके अलावा, इसमें एंटी-ऑस्टियोपोरोटिक के गुण पाए जाते हैं, जो ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे से बचाने में मदद कर सकते हैं.    

Advertisement

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Breaking News: Nadir Shah Murder Case के शूटरों से जुड़ी नई जानकारियां