बाहर निकली तोंद कुछ ही दिन में हो जाएगी अंदर, बस आज से ही खाना शुरू कर दें ये फल

Papaya For Belly Fat: बेली फैट को तेजी से कम करने के लिए रोजाना इन 3 तरीके से करें पपीते को डााइट में शामिल. 36 से 26 की हो जाएगी कमर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Papaya For Belly Fat: वजन को घटाने के लिए कैसे खाएं पपीता.

Pet Ki Charbi Ghatane Ka Upaye: पेट की लटकती चर्बी को कम करने के लिए आज के समय में हम क्या कुछ नहीं करते हैं. जिम से लेकर डाइटिंग तक लेकिन वो परिणाम नहीं मिलता जो हम चाहते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा बढ़ा वजन न सिर्फ आपकी सुंदरता को खराब करने का काम करता है बल्कि, इससे शरीर को भी कई नुकसान हो सकते हैं. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो रोजाना पपीता को खाना शुरू कर दें. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पपीता एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए भंडार कहा जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

क्या पपीता से वजन घटता है- (Is Papaya Good For Weight Loss)

पपीता एक लो कैलोरी फ्रूट है जिससे बेली फैट को कम करने के लिए मदद मिल सकती है. पपीता में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखने और वजन को कंट्रोल करने में मददगार है. तो चलिए जानते वजन को घटाने के लिए कैसे खाएं पपीता.

ये भी पढ़ें- सफेद बालों की वजह से हैं परेशान तो मेहंदी और ड्राई नहीं, किचन में मौजूद इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल

Advertisement

Photo Credit: Canva

वजन को घटाने के लिए कैसे खाएं पपीता- (How To Consume Papaya For Reduce Weight)

1.  सलाद-

वजन को कम करने के लिए सुबह खाली पेट पपीते का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है. इसे आप नाश्ते में सलाद के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

2. जूस-

फलों के जूस को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. बेली फैट को कम करने के लिए आप पपीते के जूस का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

3. स्मूदी-

अगर आपको स्मूदी का सेवन पसंद है तो आप वजन को घटाने के लिए अपनी स्मूदी में पपीते को शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Job Cuts - अमेरिका से लेकर भारत तक| क्यों हो रहे हैं? कैसे बच सकते हैं? | Donald Trump