दिल्ली के सत्य निकेतन में खुला नया रेस्टोरेंट - जोका कैफे, कॉलेज हैंगआउट के लिए बहुत शानदार

जोका कैफे आपके कॉलेज के दोस्तों से मिलने के लिए आइडियल है! उनका मेनू भी काफी बड़ा है और इसमें वह सब कुछ है जो आप खाना चाहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कॉलेज गैंग के साथ अपनी लेटेस्ट आउटिंग के लिए जोका कैफे ट्राई करें.
Photo: Zoca Cafe

फूड लवर्स हमेशा अपने शहर में नए और एडवांस रेस्टोरेंट की तलाश में रहते हैं. अगर आप एक नए आउटलेट पर जाना चाहते हैं, जिसमें मजेदार माहौल और स्वादिष्ट भोजन हो, तो सत्य निकेतन में जोका कैफे ने आखिरकार इंटरनेट यूजर्स की खुशी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. एशिया की सबसे बड़ी कैफे चेन, जोका कैफे किफायती कीमतों पर क्वालिटी फूड सर्व करने के लिए जानी जाती है. पेस्टल कलर के अंदरूनी हिस्से आपको तुरंत कम्फर्ट देंगे और आपके दिमाग को शांत करेंगे. उनका मेनू भी काफी बड़ा है और इसमें वह सब कुछ है जो आप खाना चाहेंगे.

खाली पेट ड्रिंक करना ज्यादा बेहतर या भोजन के बाद पीना? एक्सपर्ट से जानिए क्या करने से बना रहेगा बैलेंस

हमने अपने खाने की शुरुआत मोत्जारेला स्टिक से की जो काफी चीजी था और नीले और पिंक ड्रेसिंग के साथ एक अनोखे तरीके से परोसा गया था. इसके बाद सिचुआन वेज मोमोज मसालेदार ट्राई किए जिसमें हमारे स्वाद को स्वादिष्ट बना दिया.

मोजारेला स्टिक्स. Photo Credit: NDTV Food

दूध, दही नहीं खाना चाहते तो इन 4 दालों का सेवन कर मिलेगा भरपूर प्रोटीन और कैल्शियम 

सिचुआन वेज मोमोज. Photo Credit: NDTV Food

मेन कोर्स के लिए हमने कुंग पाओ वेजिटेबल्स खाने का फैसला किया जिसमें मूंगफली का स्वाद भी था. इसके साथ ही, क्लासिक फ्राइड राइस भी बेहतरीन और काफी स्वादिष्ट था. क्रैनबेरी बेसिल कूलर ने लास्ट में हमारी हमें तरोताजा कर दिया.

फ्राइड राइस के साथ कुंग पाओ वेजिटेबल्स. Photo Credit: NDTV Food

लोकेशन: 298, ग्राउंड फ्लोर, सत्य निकेतन, नई दिल्ली
कब: सुबह 11:30 बजे से रात 11 बजे तक
दो के लिए लागत: 1,000/- लगभग.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi-Owaisi में आर-पार! किसका साथ देंगे बिहार के मुसलमान? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article